Wednesday, April 16, 2025
हिन्दी

Elections 2022

शराब के नशे में दिख रहे पंजाब पुलिस के जवान का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे में धुत पाया गया.

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की. सूबे में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भगवंत मान (Bhagwant Mann) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था, जिसके बाद आज मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

पूर्व में भगवंत मान पर शराब पीने के आरोप लगते रहे हैं. साल 2019 में पंजाब के बरनाला में आयोजित एक रैली में Bhagwant Mann ने शराब छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों के समर्थक अक्सर भगवंत मान के शराब पीने को लेकर उनका मजाक बनाते रहे हैं. भगवंत मान के सीएम बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं. Newschecker द्वारा Bhagwant Mann से जुड़े भ्रामक दावों का फैक्ट चेक यहां (1, 2) पढ़ा जा सकता है.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे में धुत पाया गया.

https://twitter.com/TheTrueLegend10/status/1502902753483685888

Fact Check/Verification

पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे में धुत दिखने के दावे के साथ शेयर किये गए इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने ‘drunk punjab cop’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि जिस वीडियो को सूबे में ‘आप’ की जीत के बाद का बताया जा रहा है, वह दरअसल 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

पंजाब में 'आप' की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे
यूट्यूब सर्च से प्राप्त परिणाम
पंजाब में 'आप' की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे
यूट्यूब सर्च से प्राप्त परिणाम

दैनिक सवेरा नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 6 अप्रैल, 2017 को प्रकाशित किये गए एक वीडियो में भी वायरल क्लिप मौजूद है. दैनिक सवेरा ने उक्त वीडियो को ‘Watch Viral video : Punjab Police in drunken look’ शीर्षक के साथ शेयर किया है. हालांकि, चैनल द्वारा वीडियो कहां का है या वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

इसके साथ ही हमें यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि वायरल वीडियो को Daily Post India नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा भी 1 अगस्त, 2017 को प्रकाशित किया गया था.

इसके अलावा हमें Pratik Chib, ‘Virul Videos’ तथा Gopal Chouhan नामक यूट्यूब चैनलों द्वारा भी वायरल वीडियो 2017 में प्रकाशित मिला.

इसे भी पढ़ें… क्या पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए?

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यह वायरल वीडियो पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद का नहीं है. वायरल वीडियो 2017 के अप्रैल माह से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है. हालांकि, वीडियो कब का और कहां का है, इस बारे में हमें अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. वीडियो के बारे में अधिक जानकारी मिलने पर हम अपने लेख को अपडेट करेंगे.

Result: False Context/False

Our Sources
YouTube video by Daily Post English

YouTube video by Dainik Savera

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,795

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।