सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे में धुत पाया गया.
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की. सूबे में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भगवंत मान (Bhagwant Mann) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था, जिसके बाद आज मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
पूर्व में भगवंत मान पर शराब पीने के आरोप लगते रहे हैं. साल 2019 में पंजाब के बरनाला में आयोजित एक रैली में Bhagwant Mann ने शराब छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों के समर्थक अक्सर भगवंत मान के शराब पीने को लेकर उनका मजाक बनाते रहे हैं. भगवंत मान के सीएम बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं. Newschecker द्वारा Bhagwant Mann से जुड़े भ्रामक दावों का फैक्ट चेक यहां (1, 2) पढ़ा जा सकता है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे में धुत पाया गया.
Fact Check/Verification
पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद पंजाब पुलिस के एक जवान को शराब के नशे में धुत दिखने के दावे के साथ शेयर किये गए इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने ‘drunk punjab cop’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि जिस वीडियो को सूबे में ‘आप’ की जीत के बाद का बताया जा रहा है, वह दरअसल 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.


दैनिक सवेरा नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 6 अप्रैल, 2017 को प्रकाशित किये गए एक वीडियो में भी वायरल क्लिप मौजूद है. दैनिक सवेरा ने उक्त वीडियो को ‘Watch Viral video : Punjab Police in drunken look’ शीर्षक के साथ शेयर किया है. हालांकि, चैनल द्वारा वीडियो कहां का है या वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
इसके साथ ही हमें यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि वायरल वीडियो को Daily Post India नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा भी 1 अगस्त, 2017 को प्रकाशित किया गया था.
इसके अलावा हमें Pratik Chib, ‘Virul Videos’ तथा Gopal Chouhan नामक यूट्यूब चैनलों द्वारा भी वायरल वीडियो 2017 में प्रकाशित मिला.
इसे भी पढ़ें… क्या पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए?
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यह वायरल वीडियो पंजाब में ‘आप’ की जीत के बाद का नहीं है. वायरल वीडियो 2017 के अप्रैल माह से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है. हालांकि, वीडियो कब का और कहां का है, इस बारे में हमें अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. वीडियो के बारे में अधिक जानकारी मिलने पर हम अपने लेख को अपडेट करेंगे.
Result: False Context/False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in