Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि EVM में हेराफेरी के कारण उत्तर प्रदेश में बसपा को पड़ने वाले वोट भाजपा के खाते में चले गए.
10 मार्च, 2022 को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ गए. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर तथा गोवा में जहां एनडीए (NDA) को विजय हासिल हुई, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत प्राप्त हुआ है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कुल 255 सीटों पर विजय मिली है. जीत को लेकर जहां भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर है तो वहीं विपक्षी दलों के समर्थक हार की समीक्षा के साथ सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का भी आरोप लगा रहे हैं.
मतगणना के पूर्व विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर संवैधानिक संस्थाओं तथा EVM के दुरूपयोग का आरोप लगाया. इसके बाद से ही EVM में हेराफेरी तथा खराबी से जुड़े तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने लगे. विपक्षी दलों द्वारा प्रोटोकॉल टूटने (Protocol breach) के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने वाराणसी के ADM नलिनी कांत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा के तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि EVM में हेराफेरी के कारण उत्तर प्रदेश में बसपा को पड़ने वाले वोट भाजपा के खाते में चले गए.
EVM में हेराफेरी के कारण उत्तर प्रदेश में बसपा को पड़ने वाले वोट भाजपा के खाते में चले जाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के पहले से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है.
वायरल तस्वीर को लेकर The Lallantop द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के कसोली मतदान केंद्र की है. इसके अतिरिक्त हमें वायरल तस्वीर को लेकर Janta Ka Reporter द्वारा 11 अप्रैल, 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट भी प्राप्त हुई.
अपनी पड़ताल के दौरान हमने यह भी पाया कि वायरल तस्वीर Dalit National Dastak द्वारा 12 अप्रैल, 2019 को शेयर किये गए एक ट्वीट में भी मौजूद है.
इसके अतिरिक्त हमें 2019 में शेयर किये गए कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स भी प्राप्त हुए, जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल तस्वीर 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि EVM में हेराफेरी के कारण उत्तर प्रदेश में बसपा को पड़ने वाले वोट भाजपा के खाते में चले जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीर असल में साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के कसोली मतदान केंद्र की है, जहां EVM में खराबी की शिकायत के बाद विवाद बढ़ गया था.
Our Sources
Article published by The Lallantop
Article published Janta Ka Reporter
Tweet by Dalit National Dastak
Facebook post by Salman Gauri
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shaminder Singh
June 11, 2025
Runjay Kumar
June 2, 2025
Komal Singh
May 19, 2025