गुजरात विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मियों के बीच बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे बीजेपी सरकार की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि टिकट मिलने के बाद ही हार्दिक पटेल ने अपना रंग बदला और अब वे बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।


दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे और आठ दिसंबर को मतगणना होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण के लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, कुछ महीना पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले हार्दिक पटेल को पार्टी ने वीरमगाम क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।
इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा जिसको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टिकट मिलने के बाद ही हार्दिक पटेल ने अपना रंग बदल लिया है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इस बात का जिक्र हो कि हार्दिक पटेल ने टिकट मिलते ही अपना रंग बदल लिया।
इसके बाद हमने वायरल क्लिप को ध्यान से देखा। हमें Samvad Samachar का लोगो नज़र आया। हमने इसके यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। यहां 18 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल क्लिप का लंबा वर्जन मिला। साथ ही 2 मिनट 6 सेकेंड पर यह भी बताया गया है कि ये वीडियो उस वक्त का है जब हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी में थे।
इससे स्पष्ट है कि वीडियो कम से कम 5 महीना पुराना है। बता दें, हार्दिक पटेल 2 जून 2022 को बीजेपी में शामिल हो गए थे।
इसके बाद हमने ट्विटर पर अलग-अलग टाइम फ्रेम लगाकर सर्च करना शुरू किया। हमें India7_Official का 4 मई 2019 को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है। ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने यूपी के कौशाम्बी में भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
पड़ताल के दौरान हमें Samavad 365 नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा 4 मई 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसके अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कौशाम्बी के कादीपुर मेला मैदान में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार गिरीश पासी के समर्थन में हार्दिक पटेल ने जनसभा को संबोधित किया था। उस वक्त कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हार्दिक ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस यूट्यूब वीडियो में भी वायरल क्लिप का अंश मौजूद है।
इसके अलावा ईटीवी और राजस्थान पत्रिका में 4 मई 2019 को छपी खबरों से भी हार्दिक पटेल द्वारा कौशाम्बी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने की पुष्टि होती है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की 5 साल पुरानी तस्वीर गुजरात के AAP नेता के रोड शो की बताकर वायरल
Conclusion
हमारी पड़ताल में ये स्पष्ट है कि बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का तीन साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वे बतौर कांग्रेस नेता बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।
Rating: False
Our Sources
Tweet by Indian7_Official
Youtube Video by Samvad 365
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in