शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

होमFact Checkपश्चिम बंगाल की 5 साल पुरानी तस्वीर गुजरात के AAP नेता के...

पश्चिम बंगाल की 5 साल पुरानी तस्वीर गुजरात के AAP नेता के रोड शो की बताकर वायरल

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है। इसमें में एक भव्य रोड शो नज़र आ रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा कि आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया ने आज सूरत में राघव चड्ढा के साथ भव्य रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल किया। साथ ही कहा जा रहा है कि ये तस्वीर गुजरात की जनता का मूड साफ-साफ बयां कर रही है।

Courtesy: Twitter@JD_9516
Courtesy: Facebook/shahruk.khan.3591267

दरअसल, गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। राज्य में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे और आठ दिसंबर को परिणाम आएंगे। इस चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में अपनी पूरी जोर अजमाइश कर रही है। 

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें यह तस्वीर World of Kolkata के फेसबुक पेज पर मिली। पोस्ट को 21 मई 2017 को अपलोड किया गया था। उसके कैप्शन में लिखा है कि पश्चिम बंगाल में 21 जुलाई को 1993 को पुलिस द्वारा 13 निर्दोष राजनीतिक कार्यकर्ताओं की क्रूर हत्या की याद में आज ऐतिहासिक ‘शहीद दिवस’ ​​मनाया गया।

इसके अलावा हमें ये तस्वीर ममता बनर्जी के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर भी मिली। वहां भी तस्वीर को 21 मई 2017 को अपलोड किया गया था। वहां दी गई जानकारी के मुताबिक, यह 24वें शहीद दिवस की तस्वीर है। 

Courtesy: Facebook/Mamata Banerjee Official

पड़ताल के दौरान हमें मीडिया वेबसाइट Firstpost पर 21 मई 2017 को छपी एक रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1993 में पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 युवा TMC कार्यकर्ताओं की याद में ‘शहीद दिवस’ मनाने के लिए कोलकाता में पार्टी की जन रैली को संबोधित किया। 

Courtesy: Firstpost

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: फेसबुक-गूगल पर विज्ञापन में किस पार्टी ने किया कितना खर्च?

Conclusion

कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में यह निष्कर्ष निकलता है कि पश्चिम बंगाल की पांच साल पुरानी तस्वीर को आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया की गुजरात में भव्य रोड शो का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Result: False

Our Sources

Facebook Post by World of Kolkata
Facebook Post by Mamata Banerjee Official
Report Published by Firstpost on 21 July 2027

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular