Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
ABP न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत ने मस्जिदों में नवरात्रि पूजा के आयोजन की पैरवी की है। रुबिका लियाकत की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि “मंदिर में रमजान इफ्तार और नमाज का आयोजन तो हमेशा होता है। लेकिन मुसलमानों ने आज तक एक भी मस्जिद में नवरात्री पूजा का आयोजन नहीं किया। मुझे शर्म आती है, क्या ये सेक्युलरिजम का ठेका सिर्फ हिन्दू भाइयों ने ले रखा है?”
Verification
ABP न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती रही हैं, इसी वजह से कई बार उनके नाम पर भ्रामक तथ्य भी फैलाये जाते हैं। ऐसे में जब यह वायरल पोस्ट हमें मिला तो हमने सबसे पहले इस मामले की तह तक जाकर इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की।
अपनी पड़ताल के पहले चरण में हमने तस्वीर को विभिन्न कीवर्ड्स की सहायता से रिवर्स सर्च किया, जिस पर हमें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वायरल पोस्ट अलग-अलग दावों के साथ मिला। भारती Drama Queen नाम के एक ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर के साथ रुबिका लियाकत को समुदाय विशेष के लोगों से जान का खतरा है ऐसा ट्वीट किया।
#रुबिका को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं #मुसलमान pic.twitter.com/3vkxB7HNfG
— भारती ️Drama Queen (@Bhartiy9) June 1, 2019
रूपा सिंह नामक एक ट्विटर यूजर ने इस वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए जो लिखा उसे आप नीचे देख सकते हैं
रुबिका लियाकत जी शर्म आनी चाहिए आप को। pic.twitter.com/LI160GP70w
— Rupa Singh (@RupaSingh124) June 3, 2019
पूरन यादव नामक एक ट्विटर यूजर ने इस वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए रुबिका का समर्थन किया है
तेज तर्रार पत्रकार/एंकर रुबिका लियाकत ने उस सच्चाई को उज़ागर बयान किया जिसे आज़ादी के 72 सालों में कोई भी मौलाना, इस्लामिक धर्मगुरु अथवा स्कॉलर नहीं कह पाया..आख़िर क्यों?इस निर्भीकता और सच्चाई को अपने दिल में बसाये रखने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद..बधाई!
जय हिंद वंदेमातरम pic.twitter.com/i80fQSElcH
— Pooran Yadav (@pooranyadav1551) June 2, 2019
इस वायरल पोस्ट की उपस्थिति और इसके परिणामस्वरूप फैलने वाले भ्रम की गंभीरता को समझते हुए हमने अपनी पड़ताल के अगले चरण में रुबिका लियाकत के ट्विटर प्रोफाइल की छानबीन की जिसके पश्चात हमें रुबिका लियाकत के रोजा इफ्तार पर लोगों की टिप्पणी से लेकर इस वायरल पोस्ट के संबंध में भी कई अहम जानकारियां मिली।
हमें रुबिका लियाकत के ट्विटर हैंडल पर उनका एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने इस पोस्ट का खंडन किया है
मैंने एसा कभी कुछ नहीं कहा। मेरी तस्वीर के साथ लिखी एसी कोई बात मैनें कही ही नहीं।जितना फ़ख़्र मुझे हिंदूओं पर है उतना ही फ़ख़्र मुसलमानों पर। मुझे गंगा जमनी तहज़ीब पर फ़ख़्र है। https://t.co/tUqVj1HT4v
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) June 2, 2019
इसके बाद भी जब लोगों ने उन्हें इस वायरल पोस्ट के लिए ट्रोल करना बंद नहीं किया तब रुबिका लियाकत ने एक और ट्वीट करते हुए सख्त लहजे में इस वायरल पोस्ट पर अपनी सफाई दी।
थोड़ा पढ़ लिख लो ज़बरदस्ती का ज्ञान बाँटने से पहले। होमवर्क शब्द सुना है? कहाँ सुना मुझे एसा कुछ कहते? किसी ने भी फ़ोटो लगा कर किछ भी लिख दिया और शुरू हो गए ठेकेदार बग़ैर पड़ताल किए। https://t.co/z20jdx89NB
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) June 3, 2019
Tools Used
Result: False
JP Tripathi
April 22, 2021
Raushan Thakur
April 16, 2025
Komal Singh
April 16, 2025