Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कल्याण ज्वैलर्स भोपाल में बढ़ते तापमान के कारण एसी फट गया।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
दावे की पडताल के लिए हमने ”कल्याण ज्वैलर्स भोपाल”, ”एसी ब्लास्ट” कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें भोपाल में हुए ऐसे हादसे की जानकारी नहीं मिली।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में हादसे की वायरल क्लिप नज़र आयी। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना कर्नाटक के बेल्लारी शहर में हुई थी।
‘कल्याण ज्वैलर्स एसी ब्लास्ट बेल्लारी’ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिन्हें यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 2 मई (गुरुवार) को कर्नाटक के बेल्लारी शहर के कल्याण ज्वैलर्स स्टोर के भीतर एयर कंडीशनर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यहाँ बताया गया है कि स्टोर में मौजूद एयर कंडीशनर में खराबी के कारण यह विस्फोट हुआ था। यह घटना कथित तौर पर गैस-रिफ्यूलिंग प्रक्रिया के दौरान एयर कंडीशनर के फटने के बाद हुई।
जांच के दौरान हमें एस.पी. बेल्लारी और कर्नाटक स्टेट पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट्स से किये गए पोस्ट मिले। इन पोस्ट्स से भी कर्नाटक के बेल्लारी शहर में हुई इस घटना की पुष्टि हो जाती है।
पढ़ें: Fact Check: स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी की कॉल रिकॉर्डिंग के दावे के साथ वायरल ऑडियो AI जनरेटेड है
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो भोपाल का नहीं, बल्कि कर्नाटक के बेल्लारी का है।
Result: Partly False
Sources
India Today report, May 3, 3024
Tweet, Karnataka State Police, May 3, 2024
Tweet, Superintendent of Police, Ballari, May 3, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z