यूपी चुनाव की हलचल के बीच सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम (Ajit Anjum) के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अजीत ने ट्वीट किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनते हैं तो वह पत्रकारिता छोड़कर पकौड़े बेचना शुरू कर देंगे.
इस कथित ट्वीट में अजीत अंजुम के नाम के साथ ट्विटर वेरीफाइड वाला ब्लू टिक भी नजर आ रहा है. ट्वीट में लिखा है “अगर 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में योगी फिर से जीत गये तो मैं पत्रकारिता छोड़कर दिल्ली की बिल्लिमरान में चिकन पकौड़े की दुकान खोल लूंगा”.

दरअसल, कुछ दिनों पहले मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने बयान दिया था कि अगर योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम दोबारा बनें तो वो यूपी छोड़ देंगे. राणा के इसी बयान के मद्देनजर अब सोशल मीडिया पर इस कथित ट्वीट के जरिए दावा किया गया है कि अजीत अंजुम ने भी योगी के दोबारा सीएम बनने पर पत्रकारिता छोड़ने की बात कही है.
Fact Check/Verification
इस ट्वीट की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले यह पता किया कि क्या ट्विटर पर अजीत अंजुम का वैरिफ़ाइड हैंडल सचमुच मौजूद है. खोजने पर हमें ऐसा कोई अकाउंट नहीं मिला.
लेकिन हमें अजीत अंजुम का फेसबुक अकाउंट ज़रूर मिला जो वैरिफ़ाइड था. इस अकाउंट पर अजीत अंजुम ने अपने ट्विटर हैंडल का भी जिक्र किया है.
इसकी मदद से हम अजीत अंजुम के असली ट्विटर अकाउंट तक पहुंचे. इस अकाउंट पर हमें वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को लेकर अजीत अंजुम का 5 फ़रवरी 2022 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में अजीत ने खंडन किया था कि उनके बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है.
पत्रकार अजीत अंजुम के नाम पर वायरल हुआ एडिट किया हुआ ट्वीट
अजीत ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि उनके नाम पर वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट फर्जी है. अजीत ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि उनका असली ट्विटर हैंडल वेरीफाइड नहीं है, जबकि स्क्रीनशॉट में उनके नाम के आगे ब्लू टिक दिख रहा है. इस फर्जी ट्वीट को लेकर अजीत अंजुम ने एक वीडियो भी बनाया है जिसे यहां देखा जा सकता है.
Conclusion
यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि अजीत अंजुम के नाम पर वायरल हो रहा यह ट्वीट एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
Result: Manipulated Media/Altered Photo
Read More: योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी के जाटों को लेकर नहीं कही यह बात, एडिटेड ट्वीट पोस्ट हुआ वायरल
Our Sources
Tweet By Ajit Anjum: https://twitter.com/ajitanjum/status/1489813457574584323
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]