Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने बच्चे को दूध पिला रही हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अभिनेत्री आलिया भट्ट का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला, लेकिन यह तस्वीर आलिया भट्ट के किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर नज़र नहीं आई। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर Daily O द्वारा 2016 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में नज़र आई।
रिपोर्ट में तस्वीर को प्रतीकात्मक तस्वीर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट में स्तनपान के सार्वजनिक जगहों पर स्वीकार्यता को लेकर बताया गया है। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण किया, जिससे स्पष्ट हो गया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।

इसके अलावा, हमें यह तस्वीर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देनी वाली वेबसाइट Firsteatright पर भी प्राप्त हुई, जहां इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तस्वीर के रूप में किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें ABP News द्वारा दिसंबर 2022 में प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस रिपोर्ट में भी आलिया भट्ट की वायरल तस्वीर को एडिटेड बताया गया है।
इस तरह यह स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर अभिनेत्री आलिया भट्ट की नहीं है। एक महिला की तस्वीर को एडिट कर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Rating: Altered Media
Our Sources
Report Published by Daily O in 2016
Report Published by Firsteatright in 2018
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]