रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में...

क्या अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में किया स्नान?

महाकुंभ और कोरोना वायरस को लेकर शुरू हुई बहस खत्म होने की जगह बड़ी होती जा रही है। देश में कोरोना का कहर कोहराम मचा रहा है। कई राज्यों के सीएम और बड़े-बड़े नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कोरोना के बेलगाम होने के पीछे का कारण लोग महाकुंभ को मान रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा जा रहा है कि ‘योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ये कौन-सी जमात में जाकर आये थे! पूछता है भारत।’

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीरे से जुड़ी Hindustan Times समेत कई रिपोर्ट्स मिली। जिन्हें 13 फरवरी 2019 को प्रकाशित किया गया था। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल तस्वीर हालिया महाकुंभ की नहीं बल्कि 2019 में प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ की है। उस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ में प्रदेश के कुछ कैबिनेट मंत्रियों के साथ डुबकी लगाई थी।

पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ा एक ट्वीट DDNewsUP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी मिला। जिसे 13 फरवरी 2019 को पोस्ट किया गया था। अपने इस ट्वीट में DDNewsUP ने वायरल तस्वीर के साथ एक और तस्वीर को पोस्ट किया था। साथ ही कैप्शन में लिखा था, ‘प्रयागराज में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, साधु-संतों से की मुलाकात।’

छानबीन को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल तस्वीर के बारे में और पता करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो ABP NEWS के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 13 फरवरी 2019 को पोस्ट किया गया था। यहां पर भी वीडियो को शेयर करते हुए यही बताया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ में स्नान किया।

2019 में प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ में सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ही हिस्सा नहीं लिया था। बल्कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और स्मृति ईरानी ने भी इस कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी। वायरल तस्वीर 2019 अर्धकुंभ के दौरान की है। जबकि भारत में कोरोना ने जनवरी 2020 में दस्तक दी थी। कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में पाया गया था।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वायरल तस्वीर हालिया कुंभ की नहीं है। बल्कि वायरल तस्वीर साल 2019 में प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ की है। जिसे अब गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Read More : क्या पंचायत चुनाव को स्थगित करने के लिए यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका?

Result: Misleading



Our Sources

BBC – https://www.bbc.com/hindi/india-51308206

ABP NEWS –https://www.youtube.com/watch?v=g1a1Qivt8ho

DDNewsUP –https://twitter.com/DDNewsUP/status/1095597989656051712

Hindustan Times –https://www.hindustantimes.com/india-news/amit-shah-yogi-adityanath-take-holy-dip-in-sangam-during-kumbh-mela/story-EeJ4AVUXL8XXxycPPOCLjL.html

NDTV –https://www.ndtv.com/offbeat/kumbh-mela-2019-famous-faces-take-the-holy-dip-at-sangam-1985390

.


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular