Fact Check
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की शराब की बोतलों के साथ तस्वीर एडिटेड है

Claim
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की शराब की बोतलों के साथ तस्वीर।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स किया। हमें Times of India की 22 नवंबर 2021 को छपी एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब के लुधियाना में एक ऑटो रिक्शा चालक के घर भोजन करने पहुंचे। रिपोर्ट में एक तस्वीर भी मौजूद है, जो वायरल तस्वीर से काफी मिलती-जुलती है।
Newschecker ने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण किया। इसमें स्पष्ट है कि मूल तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया गया है।

असल तस्वीर हमें आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से 22 नवंबर 2021 को किए गए एक ट्वीट में भी मिला। इसमें भी बताया गया है कि केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब के ऑटो ड्राइवर के निमंत्रण पर उसके घर भोजन करने पहुंचे थे।
Result: Altered Media
Our Sources
Report Published by Times of India on November 22, 2021
Tweet by AAM AADMI Party on November 22, 2021
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in