आगामी गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी जोर लगी रही है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर गुजरात के मूड के नाम पर ‘एबीपी न्यूज़’ की एक वीडियो रिपोर्ट काफी वायरल है जिसे आप समर्थक खूब शेयर कर रहे हैं. यहां तक कि इस रिपोर्ट को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया था और इसे देखने के लिए लोगों से अपील की थी.

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस बार गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं और मुकाबला सिर्फ बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व के चलते पीएम मोदी का प्रभाव भी फेल हो रहा है और बीजेपी को डर है कि कहीं केजरीवाल उनका मजबूत किला ढहा ना दें.
इसके बाद वीडियो में एबीपी न्यूज़ का रिपोर्टर सड़क पर लोगों से सवाल कर रहा है कि इस बार गुजरात में किसकी सरकार बनेगी. जवाब में लोग आम आदमी पार्टी का ही समर्थन कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ की इस वीडियो रिपोर्ट को अरविंद केजरीवाल सहित आप समर्थकों ने शेयर किया और साथ में लिखा, “गुजरात के मूड को समझने के लिए इस वीडियो को ज़रूर देखें “.
Fact Check/Verification
अरविंद केजरीवाल के शेयर करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेकिन वीडियो पर कुछ लोगों ने सवाल भी खड़े किए हैं. ‘द लल्लनटॉप’ के पत्रकार अंशुल सिंह ने एक ट्वीट करते हुए बताया है कि केजरीवाल द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एडिटेड है और असली वीडियो कुछ और कहानी बताता है.
असली वीडियो एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. जब हमने इस वीडियो को देखा तो पूरी कहानी साफ हो गई. वायरल वीडियो वाकई फर्जी है. एबीपी न्यूज़ के वीडियो के साथ काट-छांट करके इसे बनाया गया है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि आईबी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. एबीपी न्यूज़ ने केजरीवाल के इसी दावे की सच्चाई जानने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट पर आधारित यह शो बनाया था. इसके जरिए चैनल ने सवाल खड़ा किया था कि क्या सुरक्षा एजेंसी आईबी की वाकई ऐसी कोई चुनावी रिपोर्ट आती है.
असली वीडियो में देखा जा सकता है कि एबीपी न्यूज़ का रिपोर्टर आप समर्थकों से यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आईबी की यह कौन सी रिपोर्ट है, जिसमें पार्टी की जीतने की बात कही गई है. लेकिन आप समर्थक और उम्मीदवार इसका सही से जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इसके बाद एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईबी का चुनावी भविष्यवाणी से कोई लेना देना नहीं होता.
यह भी पढ़ें…अरविंद केजरीवाल की उल्टा धनुष बाण पकड़े ये फोटो फर्जी है
वायरल वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि इस वीडियो को सॉफ्टवेयर की मदद से बारीकी से एडिट किया गया है और इसमें किसी और व्यक्ति की आवाज जोड़ दी गई है. साथ ही, वीडियो के कई विजुअल्स को भी एडिट करके बदल दिया गया है.
वायरल वीडियो के आखिर में ग्राउंड पर जनता से जो सवाल-जवाब किए जा रहे हैं उन्हें भी आधा अधूरा दिखाया गया है. यूट्यूब पर मौजूद एबीपी न्यूज़ के पूरे वीडियो को देखने से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल वीडियो फर्जी है. सच्चाई पता चलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी इस वीडियो को डिलीट कर दिया था. उनके ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
Conclusion
हमारी जांच से निष्कर्ष निकलता है कि एबीपी न्यूज ने अपनी इस वीडियो रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी के समर्थन में ऐसा कुछ नहीं दिखाया था. असलियत में एबीपी न्यूज ने केजरीवाल के उस दावे का सच पता लगाने की कोशिश की थी जिसमें उन्होंने आईबी की कथित रिपोर्ट के हवाले से आप की जीत का दावा किया था.
Result: Altered Video
Our Sources
YouTube Video of ABP News, uploaded on October 16, 2022