Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
दिल्ली पुलिस के ASI शंभू दयाल की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन पर चाकू से हमला करने वाला शख्स मोहम्मद अनीस नाम का एक मुसलमान था. ट्विटर और फेसबुक पर ये दावा काफी वायरल है. कुई मीडिया संस्थाओं की तरफ से भी इस तरह के दावे किए गए हैं.

दरअसल, बीते 4 जनवरी को ASI शंभू दयाल दिल्ली के मायापुरी इलाके में मोबाइल छीनने के एक आरोपी को पकड़ने गए थे. शंभू ने आरोपी को पकड़ भी लिया था लेकिन इसी दौरान उसने चाकू से शंभू पर हमला कर किया. शंभू गंभीर रूप से घायल हो गए और 8 जनवरी को अस्पताल में उनकी मौत हो गई. बाद में अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया था. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि शंभू पर हमला करने वाले का नाम मोहम्मद अनीस है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें आउटलुक की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस मामले के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट में आरोपी का नाम अनीश राज लिखा है. यही जानकारी द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल का अनीश राज दिल्ली के मायापुरी का रहने वाला है.

इस मामले को लेकर हमें 11 जनवरी को दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट भी मिला. ट्वीट में यह बात साफ तौर पर बताई गई है कि शंभू दयाल की हत्या करने वाले आरोपी का नाम अनीश राज है. अनीश के पिता का नाम प्रहलाद राज है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस मामले को सांप्रदायिक एंगल देकर गलत व भ्रामक जानकारी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें…खाई को नसेनी से पार कर रहे लोगों का ये वीडियो भारतीय सेना का नहीं है
हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि ASI शंभू दयाल की हत्या के आरोपी का नाम अनीश राज है, ना की मोहम्मद अनीस. दिल्ली पुलिस भी इस बात की पुष्टि कर चुकी है.
Our Sources
Reports of Outlook India and The Indian Express
Tweet of Delhi Police, posted on January 11, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 12, 2025
JP Tripathi
August 18, 2025
Raushan Thakur
March 6, 2025