Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर इस्लाम और कमलेश तिवारी के ऊपर गाना गा रहे एक किशोर की वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि यह वही आसिफ है जिसकी गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में घुसने पर पिटाई की गई थी।
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ भारत में साम्प्रदायिकता का जहर भी तेजी से फैल रहा है। सोशल मीडिया तथा WhatsApp Groups के माध्यम से सांप्रदायिक नफ़रत की एक बड़ी खेप हर दिन आम लोगों को परोसी जा रही है। पुराने या गलत वीडियो, पुरानी या गलत आशय के साथ शेयर की जा रही तस्वीरें तथा टेक्स्ट फॉर्मेट में व्यक्त इन विचारों की सहायता से लोगों के अंदर धार्मिक भावनाये भड़काने का पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है।
हाल ही में गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में कथित तौर पर पानी पीने के कारण आसिफ नामक एक मुस्लिम बच्चे की जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई के असल कारणों को लेकर पुलिस की पड़ताल अभी जारी है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा इस मामले की पूरी सुनवाई कर फैसला भी सुना दिया गया है। कोई आसिफ नामक इस मुस्लिम बच्चे को चोर की संज्ञा देकर पिटाई को जायज़ ठहरा रहा है तो कोई इस घटना को एक समुदाय विशेष के विरुद्ध जनभावना भड़काने के तौर पर देख रहा है।
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं बल्कि देश में घटी लगभग हर महत्वपूर्ण या चर्चित घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक ही घटना के कई वर्जन सत्य के तौर पर शेयर किये जाते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहा लड़का वही आसिफ है जिसकी गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में घुसने पर पिटाई कर दी गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चे को गाना गाते हुए देखा जा सकता है जिसके बोल हैं, “कमलेश तिवारी को फांसी पे चढ़ा देंगे। इस्लाम के खिलाफ जो बोलेगा उसे गन से उड़ा देंगे। कमलेश कहां ये भूला है तू… मुहम्मद को जो बोलेगा उसे बम से उड़ा देंगे।”
सोशल मीडिया पर गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में घुसने को लेकर प्रताड़ित आसिफ के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा। एक की-फ्रेम को गूगल पर सर्च किया लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। फिर हमने अन्य की-फ्रेम्स को भी गूगल पर ढूंढा लेकिन यहां भी हमें वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के से संबंधित कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई।

इसके बाद हमने वीडियो पर लिखे टेक्स्ट “Tauseef Pratapgahri” कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया जहां हमें ‘Tauseef Pratapgarhi’ नामक एक फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ। हमसे बातचीत के दौरान तौसीफ़ ने हमें बताया कि वायरल वीडियो गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में प्रताड़ित हुए आसिफ का नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रहने वाले तौसीफ़ का है।
तौसीफ़ ने हमें यह भी बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम भी तौसीफ़ है इसलिए कई लोगों को भ्रम हो जाता है कि वीडियो में वही हैं। तौसीफ़ ने हमें बताया कि इस वीडियो के बारे में जानकारी के लिए पूर्व में उन्हें कई लोगों की कॉल आयी थी।
इसके बाद हमने “Tauseef Pratapgahri” कीवर्ड का इस्तेमाल कर ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर की सहायता से वायरल वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही। हमें जानकारी मिली कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद भी यह वीडियो ख़ासा वायरल हुआ था।
इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें उक्त वीडियो को लेकर Swarajya द्वारा प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ जो कि वायरल वीडियो से संबंधित है।
बता दें कि Swarajya द्वारा प्रकाशित उक्त लेख में Shefali Vaidya द्वारा कोट किया हुआ एक ट्वीट शेयर किया गया है। हालांकि Shefali Vaidya द्वारा जिस ट्वीट को कोट किया गया था वह अब डिलीट हो चुका है जिसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है। गौरतलब है कि Swarajya द्वारा प्रकाशित उक्त लेख में वायरल वीडियो में दिख रहे किशोर की उम्र या वह कहां का है इससे संबंधित कोई जानकारी प्रकाशित नहीं की गई है।

इसके बाद हमने “Tauseef Pratapgahri” कीवर्ड का इस्तेमाल कर यूट्यूब सर्च किया जहां हमें वायरल वीडियो Akram Barkati Official नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 7 नवंबर 2019 को प्रकाशित हुआ मिला।

इसके साथ ही हमें वायरल वीडियो में विवादास्पद गाना गा रहे किशोर के कुछ अन्य वीडियो भी प्राप्त हुए जिन्हें देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो में दिख रहा लड़का गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में घुसने की वजह से प्रताड़ित आसिफ नहीं बल्कि तौसीफ़ नामक एक किशोर है।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो में विवादास्पद गाना गा रहे किशोर तथा गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में प्रताड़ित आसिफ के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया जहां यह बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो में विवादस्पद गाना गा रहा किशोर गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में प्रताड़ित आसिफ नहीं है।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो में दिख रहे किशोर को गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में प्रताड़ित आसिफ बताये जाने का यह दावा भ्रामक है।
| Claim Review: गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में बेरहमी से पीटे गए आसिफ ने गाया था कमलेश तिवारी की मौत पर गाना। Claimed By: Viral Social Media Post Fact Check: Misleading |
YouTube video published by Akram Barkati Official
Comparative Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
December 10, 2025
Runjay Kumar
September 8, 2025
Runjay Kumar
January 5, 2025