Claim
25 दिसंबर को देशभर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 98वां जन्मदिन मनाया गया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड वाइट फोटो वायरल होने लगी, जिसमें एक महिला एक बच्चे के साथ नजर आ रही है. दावा है कि ये अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की फोटो है और महिला उनकी मां हैं. इस दावे के साथ फोटो को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं.

Fact Check
वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये फोटो अटल बिहारी वाजपेयी की नहीं है. फोटो बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले रानू शंकर नाम के आदमी के बचपन की है. फोटो में दिख रही महिला रानू की मां हैं.
ये फोटो पहले भी कई बार वाजपेयी के बचपन की बताकर वायरल हो चुकी है. रानू शंकर ने अपने फेसबुक पेज पर 2018 में एक पोस्ट लिखकर बताया था कि उनके बचपन की फोटो को अटल बिहारी वाजपेयी का बताकर साझा किया जा रहा है.

उस समय रानू ने द लल्लनटॉप और आजतक को बताया था कि तस्वीर में दिख रही महिला उनकी मां नीलम शंकर हैं. तस्वीर को 1977 या 1978 में मुजफ्फरपुर में लिया गया था. उन्होंने इस तस्वीर को मई 2018 में मदर्स डे पर शेयर किया था. लेकिन किसी ने इसे गलत दावे के साथ वायरल कर दिया. रानू की मां का निधन 1980 में हो चुका है.

रानू शंकर मुजफ्फरपुर में गांधी स्वराज आश्रम नाम की एक संस्था चलाते हैं. इस तरह हमारी जांच में ये साबित हो जाता है कि वायरल फोटो अटल बिहारी वाजपेयी और उनकी मां की नहीं है. वाजपेयी की जयंती की आड़ में फोटो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]