Fact Check
अयोध्या में बंदर द्वारा हर रात मंदिर का दर्शन करने के नाम पर शेयर किया गया लखनऊ के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का वीडियो
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में एक बंदर हर रात मंदिर में जाकर दर्शन करता है.

Fact
अयोध्या में बंदर द्वारा हर रात मंदिर जाकर दर्शन करने के नाम पर शेयर किए जा रहा यह दावा पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker द्वारा तमिल, अंग्रेजी तथा मलयालम भाषाओं में इसकी पड़ताल की जा चुकी है. वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि “बाबा बुद्धेश्वर धाम आते हैं ये… रोज आते हैं ये…”. हमारी पड़ताल के अनुसार, उपरोक्त जानकारी के आधार पर Google पर मौजूद श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर की तस्वीरों का वायरल वीडियो के एक दृश्य से मिलान किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो लखनऊ स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का है.

इसके अतिरक्त, हमें Navbharat Times द्वारा 31 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित एक वीडियो भी प्राप्त हुआ, जिसमें बंदर द्वारा मंदिर जाकर दर्शन करने तथा प्रसाद लेने को लेकर स्थानीय पुजारियों का बयान मौजूद है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अयोध्या में बंदर द्वारा हर रात मंदिर जाकर दर्शन करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में लखनऊ स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का है.
Result: False
Our Sources
YouTube Video By Navbharat Times, Dated December 31, 2022
Google Photos
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in