Fact Check
क्या बजरंग दल ने मस्जिद में लगाई आग? जानें, वायरल वीडियो का सच
Claim
बजरंग दल द्वारा एक मस्जिद को जलाने का वीडियो।
Fact
यह वीडियो गाज़ियाबाद के बैंक्वेट हॉल में लगी आग का है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बजरंग दल ने एक मस्जिद में आग लगा दी है।

वायरल पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 4 अप्रैल 2025 के कई इंस्टाग्राम पोस्ट्स में नजर आया। इन पोस्ट्स में इस वीडियो को राजनगर एक्सटेंशन, ग़ाज़ियाबाद के बैंक्वेट हॉल में 3 अप्रैल 2025 को लगी आग का बताया गया है।

जांच में आगे हमने ‘राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में आग लगने की घटना’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप के दृश्यों के साथ प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 3 अप्रैल 2025 को दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था। उस दौरान इस मामले पर ज़ी न्यूज़ , हिंदुस्तान टाइम्स और फ्री प्रेस जर्नल द्वारा भी खबर प्रकाशित की थी।


जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो बजरंग दल द्वारा मस्जिद जलाने का नहीं, बल्कि गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में लगी आग का है।
Sources
Instagram post by @realghaziabad on 4th April 2025.
Report published by Dainik Jagran on 3rd April 2025.
Report published by Zee News on 3rd April 2025.
Report published by Hindustan Times on 4th April 2025.