Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर दावा किया गया है कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। तस्वीरों में टूटी हुई मूर्तियां नज़र आ रही हैं, जिसे साम्प्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
फेसबुक पर भी इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया गया कि बांग्लादेश में प्राचीन हिन्दू मंदिर पर हमला हुआ है।

तस्वीर 1 और 2

हमने इन तस्वीरों को गूगल रिवर्स की मदद से खोजा। हमें ‘क्राइम तक’ वेबसाइट पर 14 अक्टूबर 2021 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है, जहां बताया गया है कि बांग्लादेश के कोमिला जिले में एक अफवाह के चलते दुर्गा पूजा पंडाल और मंदिर पर हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा, ये तस्वीरें India Today और Outlook पर भी अक्टूबर 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिलीं। बतौर रिपोर्ट्स, बांग्लादेश में हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए वहां की पीएम शेख हसीना ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया था।

तस्वीर-3
इस तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें ये तस्वीर Times of India द्वारा 18 फरवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। तस्वीर के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद इस्कॉन मंदिर में एक भीड़ द्वारा हमला किया गया था। इस घटना पर इस्कॉन बांग्लादेश ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की थी।

इसके अलावा, The Quint, The Telegraph और ANI द्वारा फरवरी 2022 में प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी इस घटना से जुड़ी तस्वीरें मिली। हालांकि, बीबीसी हिंदी द्वारा मार्च 2022 में प्रकाशित की एक रिपोर्ट में इस घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला होने की बात कही गई है। बतौर रिपोर्ट, वहां के स्थानीय निवासी ने बताया कि मंदिर की जमीन पर अपना दावा करने वाले व्यक्ति से जुड़े लोगों ने ही हमला किया था।

बता दें, बांग्लादेश के झेनाइदाह में 7 अक्टूबर 2022 की सुबह कुछ कट्टरपंथियों द्वारा प्राचीन काली मंदिर पर हमला किया गया था। ‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बर्मन ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर की बेटी के निधन की झूठी खबर हुई वायरल
कुल मिलाकर ये बात सही है कि बांग्लादेश में बीते दिनों एक मंदिर पर हमला किए जाने की खबर आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरों को इस घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published at Crime Tak, India Today & Outlook in October 2020
Report Published at Times of India, BBC Hindi, The Quint & ANI in February 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 28, 2025
Salman
September 26, 2025
Runjay Kumar
September 3, 2025