Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो बरेली में दुकानों पर हुई बुलडोज़र कार्रवाई का है
यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के देपालपुर का है, जहां पिछले महीने अगस्त में गल्ला बाज़ार रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया था.
उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा से जुड़ी संपत्तियों पर बुलडोज़र कार्रवाई की ख़बरों के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क किनारे बड़े पैमाने पर टूटे मकान और दुकानें दिखाई दे रही हैं. दावा किया जा रहा कि यह वीडियो बरेली में दुकानों पर हुई बुलडोज़र कार्रवाई का है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो बरेली का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के देपालपुर का है, जहां पिछले महीने अगस्त में अतिक्रमण अभियान चलाया गया था.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को ‘I Love Muhammad’ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद मौलाना तौकीर रज़ा समेत अब तक कुल 73 गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं. प्रशासन मौलाना तौकीर रज़ा से जुड़ी संपत्तियों पर बुलडोज़र कार्रवाई कर रहा है.
एक्स पर अरुण पुदुर नाम के यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बरेली बाजार में स्वच्छ भारत अभियान के दौरान अवैध बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं और बचे हुए लोगों द्वारा बनाए गए सभी अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. वहीं, ज़्यादातर यूज़र्स वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं: “बरेली का बाजार इतना साफ हो गया है कि कई वर्षों पहले गिरा हुआ झुमका भी शायद अब मिल जाएगा.” इन पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

हमने वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया, तो हमें यह वीडियो अगस्त में कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला, जिसमें इसे देपालपुर का बताया गया था.
हमें टिकटॉक पर 23 अगस्त के एक पोस्ट में हूबहू वही वीडियो बेहतर क्वालिटी में मिला. इस वीडियो में ठीक वही दृश्य दिखाई देते हैं जो वायरल वीडियो में दिखाए गए हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह पाकिस्तान के देपालपुर का है. देपालपुर, पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के ओकारा ज़िले का एक शहर है.

नीचे हमने वायरल वीडियो और टिकटॉक वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से समानता देखी जा सकती है.

इसके अलावा, हमें वायरल वीडियो जैसे ही दृश्य दिखाने वाला वीडियो पाकिस्तानी डिजिटल आउटलेट उर्दू पॉइंट के टिकटॉक और एक्स अकाउंट पर भी मिला, जिसमें बताया गया है कि देपालपुर में 50 साल पुरानी दुकानें गिरा दी गई हैं.

जांच के दौरान, हमें फेसबुक और यूट्यूब (यहां, यहां और यहां) पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली दुकानें मिलीं- उर्दू में लिखी मुज़्ज़मिल सेंटर की लाल इमारत, बैकग्राउंड में पीला बोर्ड और आधी-अधूरी स्थिति में खड़ी नीली बिल्डिंग. इन सभी पोस्ट्स में कहा गया था कि गिराई गईं ये दुकानें देपालपुर के गल्ला बाजार की हैं.
हुसैन लकी ऑफिसियल नाम के यूट्यूब चैनल पर 22 अगस्त 2025 को शेयर किए गए एक वीडियो में अतिक्रमण अभियान की ज़मीनी हालात दिखाई गई हैं. वीडियो का शीर्षक है, “देपालपुर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान | लाइव वीडियो गल्ला मंडी रोड पर दुकानें ध्वस्त.”
इस वीडियो में रिपोर्टर को बाज़ार में चल रहे अतिक्रमण अभियान के बीच रिपोर्टिंग करते दिखाया गया है. वह बताता है कि देपालपुर के गल्ला मंडी मेन बाज़ार में, शहर के असिस्टेंट कमिश्नर समेत तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में, अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं.

वीडियो में कई जगहों पर वही टूटी हुई दुकानें दिखाई देती हैं जो वायरल वीडियो में भी नज़र आती हैं. इसमें हम साफ़ तौर पर मुज़्ज़मिल सेंटर की लाल इमारत और उसके पास सड़क किनारे लगे ट्रांसफर की पहचान कर पाए, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो देपालपुर का ही है.
इसके अलावा, देपालपुर के इस बाज़ार के बारे में खोजबीन के दौरान हमें ‘पाकिस्तान ट्रेवल पायनियर’ यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसमें शहर का टूर कराया गया है. इस वीडियो में उसी जगह के दृश्य दिखाई देते हैं जहां अतिक्रमण अभियान के तहत दुकानें तोड़ी गई थीं.
चूंकि यह वीडियो डेमोलिशन से पहले का है, इसमें 4:26 से 5:05 की समयावधि में वही दुकानें दिखाई देती हैं जो वायरल वीडियो में टूटी हुई दिखाई गई थीं.
यह भी पढ़ें: बरेली के उर्स-ए-रज़वी में आए श्रद्धालुओं का पुराना वीडियो हालिया हिंसक झड़प से जोड़कर वायरल
स्पष्ट है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के देपालपुर शहर में अतिक्रमण अभियान के दौरान तोड़ी गई दुकानों का वीडियो, बरेली का बताकर ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया है.
Sources
TikTok video by @Rehmanwatto1aa, August 23, 2025
X post by Urdu Point, September 6, 2025
TikTok video by Urdu Point, September 6, 2025
Facebook post by Today Okara, August 22, 2025
Facebook post by Zulfiqar Ali, August 23, 2025
Facebook post by Zulfiqar Ali, August 24, 2025
YouTube Shorts by Depalpur Point, August 22, 2025
YouTube video by Hussain Lucky Official, August 22, 2025
YouTube video by Pakistan Travel Pioneer, June 12, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 17, 2025
Raushan Thakur
November 12, 2025