Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को छोड़ दिया.
यह वीडियो अगस्त 2022 का है, जब नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को छोड़ दिया है. वायरल पोस्ट इसे देश की हालिया राजनीतिक घटना के रूप में पेश कर रहा है कि नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
वायरल पोस्ट में वीडियो के नीचे लिखा दिखाई देता है- “आज टूट गए 70 सांसद, राहुल गांधी बने प्रधानमंत्री.”
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो अगस्त 2022 का है, जब नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया था.
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “Bihar Politics_ नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा देने का बताया कारण_ कहा NDA छोड़.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें .

हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की तो नीतीश कुमार का वायरल वीडियो न्यूज़ 18 इंडिया के फ़ेसबुक पेज पर 9 अगस्त 2022 को अपलोड हुआ मिला. इस वीडियो का शीर्षक था – “Bihar Politics: नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा देने का कारण बताया और कहा कि NDA छोड़ने का फ़ैसला पार्टी का था.” स्पष्ट है कि हूबहू यही वीडियो और कैप्शन हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
न्यूज़ 18 इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भी यही वीडियो 9 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था, जिसमें नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जेडीयू नेताओं ने बैठक में इच्छा जताई थी कि एनडीए छोड़ देना चाहिए, जिसके बाद फ़ैसला लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
पढ़ें- क्या पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव ने गाया राम भजन?
इसी वीडियो को 10 अगस्त 2022 के एनडीटीवी इंडिया के फ़ेसबुक पोस्ट में भी देखा जा सकता है. वहीं, 10 अगस्त 2022 को प्रकाशित आज तक की रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया और आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई. इस सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने.
नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी लंबे समय तक गठबंधन में रहे हैं. लेकिन साल 2013 में जेडीयू ने वैचारिक मतभेदों का हवाला देते हुए गठबंधन तोड़ लिया था. इसके बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, जो ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सकी. 2017 में नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़कर एक बार फिर बीजेपी के साथ सरकार बनाई. दोनों दलों ने मिलकर 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा और सत्ता में आए. लेकिन 2022 में नीतीश कुमार ने फिर बीजेपी से रिश्ता तोड़कर राजद के साथ सरकार बना ली. इसके बाद, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने महागठबंधन छोड़कर दोबारा बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी कर ली.
वायरल पोस्ट में 70 सांसदों के टूटने का दावा
वायरल पोस्ट में किए गए 70 एनडीए सांसदों के टूटने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के दावे पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं. अगर ऐसा वास्तव में हुआ होता तो यह सिर्फ़ देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्ख़ियों में होता.
हमने जिस फ़ेसबुक पेज से वायरल पोस्ट किया गया था, उसकी जांच में पाया कि इसमें पुराने और असंबंधित राजनीतिक घटनाक्रमों को भ्रामक दावों के साथ हालिया बताकर शेयर किया गया है. इसी तरह एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के इस्तीफ़े का दावा किया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि यह 2024 का वीडियो है, जब लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद नई सरकार के गठन के लिए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इस्तीफ़ा सौंपा था, ताकि गठबंधन दलों के समर्थन से नई सरकार बनाई जा सके. लेकिन इसे भ्रामक दावे के साथ सनसनी फैलाने के लिए शेयर किया गया.
स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो असल में अगस्त 2022 का है, जब नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया था.
Sources
Facebook Post by News 18 India, August 9, 2022
YouTube Video by News 18 India, August 9, 2022
Facebook Post by NDTV India, August 10, 2022
Report by Aaj Tak, August 10, 2022
Report by DD News, June 5, 2024
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025