Fact Check
बिहार में कांग्रेस पार्टी की तरफ से बांटे जा रहे सैनिटरी नैपकिन पर राहुल गांधी की फोटो होने का फर्जी दावा वायरल
Claim
कांग्रेस पार्टी की तरफ से बांटे जा रहे सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो है.
Fact
नहीं, सैनिटरी पैड पर कोई फोटो नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव में महिलाओं को जो मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांट रही है, उन पर राहुल गांधी की फोटो है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो रतन रंजन नाम के एक कॉमेडियन ने बनाया था. रतन रंजन ने मार्केट से एक सैनिटरी पैड का पैकेट खरीदकर उसके ऊपर कांग्रेस के माई बहिन मान योजना वाला पोस्टर चिपका दिया था तथा उसके अंदर मौजूद सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो चिपका दी थी.
वायरल वीडियो 19 सेकेंड का है, जिसमें एक व्यक्ति सैनिटरी पैड का एक पैकेट खोलता नजर आ रहा है जिस पर कांग्रेस पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लांच किए गए माई बहिन मान योजना का पोस्टर लगा है. वहीं उसके अंदर से निकल रहे सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो मौजूद है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कांग्रेस वाले पगला गए हैं. बिहार चुनाव में पीआर के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटा तो बांटा पर पैकेट पर राहुल गांधी का फ़ोटो छापने के साथ-साथ पैड के अंदर भी नेताजी का फ़ोटो लगा दिया. भयंकर छिछोरी हरकत है ये !”

Fact Check/Verification
सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में हमें X पर कई पोस्ट मिले, जिनमें बताया गया था कि यह वीडियो रतन रंजन ने बनाया था.

हालांकि जब हमने रतन रंजन का X अकाउंट खंगाला तो हमें वहां यह वीडियो नहीं मिला, लेकिन उनके अकाउंट से किए गए एक X पोस्ट में मौजूद वीडियो में उन्होंने यह स्वीकार किया था कि वह वीडियो उन्ही ने बनाया है.

हालांकि इसी दौरान रतन रंजन के X अकाउंट का आर्काइव खंगालने पर हमें उनके अकाउंट से 5 जुलाई 2025 को किया गया यह वीडियो मिला, जो अब डिलीट हो चुका है.

इसके बाद हमने अपनी जांच में रतन रंजन से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वीडियो उन्होंने राजनीतिक व्यंग्य के मकसद से बनाया था. वीडियो में दिखाया जा रहा पैकेट उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं मिला था. बल्कि उन्होंने एक सैनिटरी पैड को मार्केट से खरीद कर पहले उसके ऊपर कांग्रेस के माई बहिन मान योजना का पोस्टर लगाया. उसके बाद उन्होंने पैकेट फाड़कर अंदर सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर यह वीडियो बनाया.
जांच में हमने कांग्रेस नेत्री अलका लांबा से भी संपर्क किया, तो उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि सैनिटरी पैड वाले पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो है और अंदर सैनिटरी पैड पर कोई फोटो नहीं है. इस दौरान उन्होंने हमें सैनिटरी पैड पैक कर रही कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता का वीडियो भी भेजा. जिसमें दिख रहा पैकेट वायरल वीडियो में मौजूद पैकेट से पूरी तरह से अलग है. इस वीडियो में दिख रहे पैकेट पर तो राहुल गांधी की फोटो है लेकिन उसके अंदर मौजूद सैनिटरी पैड पर किसी तरह की कोई फोटो नहीं है.
हमने अपनी जांच में यह भी पता लगाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा पैड व्हिस्पर कंपनी का पैड है. रतन रंजन ने भी इसकी पुष्टि की कि उन्होंने वीडियो बनाने के लिए व्हिस्पर कंपनी का पैड ही लिया था.

जबकि कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही योजना में किसी ब्रांड का पैड यूज नहीं किया जा रहा है. कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के अनुसार, बिहार में चलाए जा रहे माई बहिन मान योजना के तहत बांटे जा रहे किट में मौजूद सैनिटरी पैड को बेगूसराय और वैशाली जिले में ही तैयार किया जा रहा है और यह सब कांग्रेस पार्टी खुद तैयार कर रही है. इसमें कोई भी बड़ा ब्रांड शामिल नहीं है.
वायरल दावे की जांच के दौरान न्यूजचेकर ने कांग्रेस पार्टी के दिल्ली कार्यालय से सैनिटरी पैड वाला वह किट भी हासिल किया, जिसे बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे माई बहिन मान योजना के अंतर्गत महिलाओं के बीच बांटा जा रहा है.
हमने पाया कि किट के एक तरफ राहुल गांधी की फोटो है और दूसरी तरफ प्रियंका गांधी की फोटो है. किट पर कांग्रेस के माई बहिन मान योजना का नाम भी लिखा हुआ है और साथ ही उसपर एक फोन नंबर भी मौजूद है. हालांकि किट पर किसी भी कंपनी या ब्रांड का ना तो नाम और ना ही लोगो मौजूद है. वहीं बॉक्स के अंदर मौजूद पैकेट में पांच सैनिटरी पैड हैं और उन सैनिटरी पैड पर किसी भी तरह की कोई फोटो नहीं हैं. आप इस किट का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हैं.
वायरल दावे को लेकर अभी भी हमारी पड़ताल जारी है, इसी क्रम में हमने कांग्रेस की इस योजना के कुछ लाभार्थियों से भी संपर्क करने की कोशिश की है, जिनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो होने का वायरल दावा फर्जी है. यह वीडियो रतन रंजन नाम के एक कॉमेडियन ने व्यंग्य करते हुए बनाया था और इस दौरान उन्होंने एक कमर्शियल पैड पर अलग से राहुल गांधी की फोटो लगा दी थी.
Our Sources
Archive of X post by Ratan Ranjan
Telephonic Conversation with Ratan Ranjan
Telephonic Conversation with Congress leader Alka Lamba
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z