Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बिहार में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरा.
यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि मार्च 2024 का है जब सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया था.
बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से बन रहा पुल गिर गया है, जिसमें कई मजदूरों के घायल होने और मरने की ख़बर है. इस वीडियो को बिहार में पुल गिरने की हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो मार्च 2024 का है, जब सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा था.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “Big_Breaking बिहार में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा #हादसा हो गया जिसमें कई श्रमिकों के दबने, #घायल एवं मृत्यु होने की सूचना मिली है.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर बड़ी तादाद में शेयर किया जा रहा है. इन पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने की हालिया घटना के रूप में वायरल हुए वीडियो की जांच के दौरान हमें एक पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एनएचएआई) का एक रिप्लाई मिला, जिसमें एनएचएआई ने स्पष्ट किया कि प्रसारित हो रही घटना मार्च 2024 के एक पुराने हादसे से जुड़ी है. साथ ही, एनएचएआई ने बताया कि कोसी बकौर पुल संरचनात्मक रूप से सुरक्षित और अच्छी स्थिति में है.

संबंधित कीवर्ड्स के जरिए खोजने पर हमें मार्च 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 22 मार्च 2024 को प्रकाशित पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के सुपौल ज़िले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह जाने से एक मज़दूर की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए.
द हिंदू की 22 मार्च 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोसी नदी पर बन रहा 10.2 किलोमीटर लंबा पुल बिहार के मधुबनी और सुपौल ज़िलों के बीच भेजा और बकौर को जोड़ता है. पुल में कुल 170 स्पैन (पिलर नंबर 1 भेजा की तरफ और पिलर नंबर 171 बकौर की तरफ) बनाए जा रहे हैं. हर स्पैन की लंबाई करीब 60 मीटर है.
पढ़ें- बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का ‘गुंडाराज और कुशासन’ वाला पुराना बयान हालिया बताकर वायरल
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इस पुल की शुरुआती लागत 1,200 करोड़ थी, लेकिन अब यह बढ़कर 1,700 करोड़ से ज़्यादा हो गई. इस पुल का शिलान्यास 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. यह परियोजना भारत माला परियोजना के तहत चल रही थी.

रिपोर्ट में सुपौल के तत्कालीन जिलाधिकारी कौशल कुमार के हवाले से लिखा है कि ‘निर्माणाधीन पुल का (पिलर संख्या 153-154) ढह गया. इस दुर्घटना में कुल 10 मज़दूर फंसे थे और सभी को बचा लिया गया. दुर्भाग्य से, एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि बाकी 9 मज़दूर मामूली चोटों के साथ खतरे से बाहर हैं.’
एएनआई, इंडिया टीवी, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, न्यूज़18 बिहार-झारखंड समेत तमाम मीडिया आउटलेट्स ने सुपौल की इस घटना को कवर किया था, जिनकी रिपोर्ट्स में वर्तमान में वायरल वीडियो जैसे ही दृश्य देखे जा सकते हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 22 मार्च 2024 को यही वीडियो एक्स पर शेयर किया था. उन्होंने बिहार में सुपौल-मधुबनी के भेजा-बकौर के बीच बन रहे पुल के गिरने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था और घायलों को इलाज व मुआवज़ा देने के साथ दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
स्पष्ट है कि हालिया बताकर वायरल हो रहा यह वीडियो मार्च 2024 की घटना का है.
सुपौल ज़िला प्रशासन ने 27 जुलाई 2025 को अपने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर सुपौल में भेजा-बकौर पुल गिरने की ख़बर फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह ग़लत है. यह वीडियो पिछले साल का है.

स्पष्ट है कि मार्च 2024 में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने का वीडियो हालिया बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
Sources
NHAI Official X Post, July 27, 2025
District Administration Supaul Facebook Post, July 27, 2025
PTI Report, March 22, 2024
The Hindu Report, March 22, 2024
India TV Report, March 22, 2024
Times of India Report, March 22, 2024
Zee Bihar-Jharkhand YouTube Video, March 22, 2024
Tejashwi Yadav X Post, March 22, 2024
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025