Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मंडप पर बैठी दुल्हन अगर दुल्हे को तंबाकू खाने के लिए तमाचा जड़ दे तो ये ख़बर बनना लाज़मी है। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक इंस्टाग्राम यूज़र ने अपने अकाउंट पर दुल्हन के तंबाकू खाते दुल्हे को तमाचा मारने का वीडियो अपलोड किया।
नीरंजन महापात्रा नाम के इस यूज़र ने हैशटैग के अलावा इस वीडियो के साथ और कोई जानकारी साझा नहीं की है। निरंजन के इंस्टाग्राम पर मौजूद जानकारी के मुताबिक वो एक डिजिटल क्रिएटर हैं व कॉमेडी और डांस के वीडियो डालते रहते हैं।
दुल्हन के तंबाकू खाते दुल्हे को तमाचा मारने का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि टीआरपी बंटोरने वालों की होड़ लग गई और कई बड़े न्यूज़ चैनल व पोर्टल ने इसे बतौर ख़बर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर जगह दी।
इन सभी ने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बारे में तो बताया लेकिन यह वीडियो कहां का है और कब का है इसकी जानकारी किसी ने भी नहीं दी और न ही इस वीडियो पर ख़बर लिखने से पहले इसे वैरिफाई किया गया।
Newschecker ने इस वीडियो को की-फ्रेम्स की मदद से Reverse Image Search किया और पाया कि यह वीडियो एक साल पहले से ही YouTube पर मौजूद है। 4 अप्रैल 2020 को Chandan Mishra नाम के चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को मैथली कॉमेडी के नाम से डाला गया था।
इस चैनल पर मैथली भाषा में कई कॉमेडी वीडियो डाले गए हैं जिनमें वायरल वीडियो में दिख रहे दुल्हा-दुल्हन को भी देखा जा सकता है।
YouTube के इस वीडियो के जरिए हमें Ramlal Maithili Comedy नाम का एक Facebook Page मिला, जहां वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के कई और वीडियो देखे जा सकते हैं।
कई बड़े मीडिया संस्थानों द्वारा ख़बर के तौर पर प्रकाशित किया गया दुल्हन के तंबाकू खाते दुल्हे को तमाचा मारने वाला वीडियो दरअसल एक काल्पनिक घटना पर बनाया गया कॉमेडी वीडियो है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
Claim Review: दुल्हन ने मारा तंबाकू खाते दुल्हे को तमाचा Claimed By: Times Now, Zee News, India TV, News Nation, OpIndia Fact Check: Fabricated News |
Read More: India Today और The Tribune ने काल्पनिक कहानी को सच बताकर छापा
Youtube Channel: https://www.youtube.com/c/chandanmishra2010MaithiliComedy/featured
Facebook Page: https://www.facebook.com/RamlalMaithiliComedy
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 6, 2025
Runjay Kumar
February 5, 2025