सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि ‘लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं।’ वायरल तस्वीर लखनऊ मेट्रो के विज्ञापन के रूप में शेयर की गई है जिसपर लिखा है, ‘बसपा के कानूनराज से, महिलाएं सुरक्षित आज से।’
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं l”
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लखनऊ मेट्रो में आगामी #बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं।”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक ट्वीटर यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लखनऊ मैट्रो जब ऐ पोस्टर लगा था कानून का राज बसपा सरकार में महिलाए सुरक्षित हैं! जो बोलते थे मैट्रो अखिलेश कि देन हैं योगी कि देन हैं वो सबसे बड़े झुठे मक्कार हैं!”
(उपरोक्त ट्वीट को अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)
10 फरवरी से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण पर हैं। वहीं बीजेपी के नेता पिछले पांच सालों में यूपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता के सामने जा रहे हैं, जिनमें लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन भी शामिल है। लखनऊ मेट्रो परियोजना के पूरा होने के बाद विभिन्न पार्टियों में इसका श्रेय लेने की होड़ मची है। योगी सरकार ने 5 सितंबर 2017 को लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया था जबकि इस परियोजना का शिलान्यास यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मार्च 2014 में किया था।
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेट्रो के ट्रायल रन के उद्घाटन से पहले दिसंबर 2016 में बयान जारी कर यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बसपा की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया था। बतौर रिपोर्ट, मायावती ने अपने बयान में कहा था कि लखनऊ में मेट्रो सेवा की शुरुआत करने का निर्णय बीएसपी सरकार के दौरान 2008 में लिया गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं।
Fact Check/Verification
‘लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Llllline.com वेबसाइट द्वारा अपलोड की गई एक तस्वीर प्राप्त हुई। बता दें, Llllline एक स्वतंत्र रूप से संचालित वेबसाइट है जो दुनिया भर में डिजिटल कलाकृति बेचती है।
Llllline वेबसाइट से प्राप्त तस्वीर और सोशल मीडिया पर ‘लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं,’ दावे के साथ वायरल तस्वीर काफी मिलती जुलती है।
हमने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में बैकग्राउंड एक जैसा है। लेकिन वायरल तस्वीर में जिस जगह पोस्टर के साथ, ‘लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं,’ दावा लिखा गया है, वो जगह Llllline वेबसाइट से प्राप्त तस्वीर में खाली है।

Newscheker ने अपनी पड़ताल के दौरान लखनऊ मेट्रो के ऑफिस में संपर्क किया। लखनऊ मेट्रो के पब्लिक रिलेशन विभाग ने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर लखनऊ मेट्रो के नाम से वायरल तस्वीर फर्जी है। इस तरह का कोई भी विज्ञापन लखनऊ मेट्रो में नहीं लगाया गया है। आजकल बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनसे तस्वीर को एडिट किया जाता है, संभव है वायरल तस्वीर के साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया हो।”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। लखनऊ मेट्रो में इस तरह का कोई भी विज्ञापन नहीं लगाया गया है।
Result- Manipulated Media
Our Sources
Luckhnow Metro Direct Contact
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]