Authors
Claim
ऐसी दवा विकसित हुई है जो एक ही ख़ुराक में शुगर को सामान्य कर देगी।
Fact
फेसबुक पर वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड है।
एक फेसबुक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय डॉक्टर ने ऐसी दवा विकसित की है, जो एक ही खुराक में ब्लड शुगर को सामान्य कर देती है। इस वीडियो में आगे कहा जाता है कि वह अपने इस परिणाम में इतना विश्वास करते हैं कि डायबिटीज़ ठीक ना कर पाने पर वह आपको 100 मिलियन रूपये देंगे।
स्टूडियो न्यूज़ (Studio news) नामक फेसबुक पेज से यह दावा तेज़ी से वायरल हो रहा है। ‘भारत से मधुमेह रोगियों के लिए अत्यावश्यक सूचना’ कैप्शन के साथ साझा किये गए वीडियो में दिखाया है कि पत्रकार रवीश कुमार अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह कह रहे हैं कि ‘एक भारतीय डॉक्टर ने ऐसी दवा विकसित की है जो एक ही खुराक में ब्लड शुगर को सामान्य कर देती है। वह अपने इस परिणाम में इतना विश्वास करते हैं कि डायबिटीज़ ठीक ना कर पाने पर वह आपको 100 मिलियन रूपये देंगे। इस जानकारी को नीचे दी गयी लिंक पर पढ़ें, क्योंकि यह प्रस्ताव आज ही समाप्त हो जाता है।”
हालांकि, अपनी जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है और पत्रकार रवीश कुमार का यह वीडियो एडिटेड है। रवीश कुमार के ऑफिशियल पेज से साझा किए गए किसी वीडियो में ऐसा दावा नहीं किया गया है। फेसबुक पर किये गए इन दावों के पीछे मकसद लोगों से फ़र्ज़ी लिंक पर अपने फायदे के लिए क्लिक कराना है।
Fact Check/Verification
अपनी जांच की शुरुआत में हमने इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा। देखने से ही पता चलता है की जो शब्द बोले जा रहे हैं और जो सुनाई दे रहे हैं दोनों में बहुत अंतर है। लिपसिंक और बातें मेल नहीं खाती हैं। साथ ही ‘विकसित’ शब्द का उच्चारण कम्प्यूटराइज़्ड लगता है।
आगे हमने गूगल कीवर्ड सर्च करके पता लगाने की कोशिश की कि क्या ऐसी कोई रिपोर्ट है, जहाँ इस दावे की पुष्टि होती हो कि ऐसी दवाई आ चुकी है जिसकी सिर्फ एक ख़ुराक से डायबिटीज के रोगी ठीक हो जाते हैं। हमें ऐसी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
खोजने पर हम पाते हैं कि 15 अक्टूबर, 2023 को ‘रवीश कुमार ऑफिशियल’ यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया था। ‘अदाणी समूह पर आई 5 नई रिपोर्ट’ नामक इस वीडियो में वे अडानी समूह पर बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो क्लिप इसी वीडियो से काटकर बनायी गयी है, जिसमें आवाज को अलग से जोड़ा गया है।
ऐसे ही एक अन्य दावे पर Newschecker पहले भी Fact Check कर चुका है, जहां पत्रकार सुधीर चौधरी और पत्रकार रजत शर्मा के हवाले से यही दावा किया जा रहा था कि एक भारतीय डॉक्टर ने ऐसी दवा विकसित की है जो एक ही खुराक में ब्लड शुगर को सामान्य कर देती है। इस वीडियो में आगे कहा जाता है कि वह अपने इस परिणाम में इतना विश्वास करते हैं कि डायबिटीज़ ठीक ना कर पाने पर वह आपको 100 मिलियन रूपये देंगे। अपनी जांच में हमने उस दावे को भी फ़र्ज़ी पाया था। इस रिपोर्ट को आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
Conclusion
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि फेसबुक पेज पर डायबिटीज की दवाई से जुड़ा यह दावा फर्जी है। रवीश कुमार का यह वीडियो एडिटेड है।
Result: False
Our Sources
Video shared by Ravish Kumar on his youtube channel dated October 15, 2023.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z