सोमवार, अप्रैल 29, 2024
सोमवार, अप्रैल 29, 2024

होमFact Checkएक ख़ुराक खाते ही होगी डायबिटीज खत्म वर्ना मिलेंगे 100 मिलियन? जानें...

एक ख़ुराक खाते ही होगी डायबिटीज खत्म वर्ना मिलेंगे 100 मिलियन? जानें सच

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim
ऐसी दवा विकसित हुई है जिसकी एक ख़ुराक खाते ही होगी डायबिटीज खत्म

Fact
फेसबुक पर वायरल हो रहा यह दावा फ़र्ज़ी है।

फेसबुक पर ‘भारत से चिकित्सा समाचार’ पेज से यह दावा तेज़ी से वायरल हो रहा है कि एक भारतीय डॉक्टर ने ऐसी दवा विकसित की है जो एक ही खुराक में ब्लड शुगर को सामान्य कर देती है। इस वीडियो में आगे कहा जाता है कि वह अपने इस परिणाम में इतना विश्वास करते हैं कि डायबिटीज़ ठीक ना कर पाने पर वह आपको 100 मिलियन रूपये देंगे। यह दावा कथित तौर पर इंडिया टीवी पर रजत शर्मा द्वारा किया गया है।

एक ख़ुराक खाते ही होगी डायबिटीज खत्म
Courtesy: FB/भारत से चिकित्सा समाचार
एक ख़ुराक खाते ही होगी डायबिटीज खत्म

इसी फेसबुक पेज से मधुमेह (Diabetes) से मुक्ति का एक और दावा इसी प्रकार से वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर आज तक का एक वीडियो दिखाया गया है जिसमें पत्रकार सुधीर चौधरी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि ”डॉ देवी शेट्टी ने एक नवाचारी दवा के साथ एक मिलियन से अधिक भारतीय नागरिकों को पहले ही मधुमेह से मुक्ति दिला दी है। इसके बहुत से इच्छुक लोग होने की वजह से आज इस दवाई की मात्रा ख़त्म हो रही है।” आगे कहा जाता है कि ”नीचे दिए गए बटन को दबाएं और मधुमेह से मुक्ति पाने का मौका प्राप्त करें।”

Courtesy: FB/भारत से चिकित्सा समाचार

हालांकि अपनी जांच में हमने पाया की यह दावा फ़र्ज़ी है। इन दोनों वीडियो को फ़र्ज़ी तरीके से बनाया गया है। आज तक और इंडिया टीवी ने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं चलायी जिससे इन दावों की पुष्टि होती हो। फेसबुक पर किये गए इन दावों के पीछे मकसद लोगों से फ़र्ज़ी लिंक पर अपने फायदे के लिए क्लिक कराना था।

Fact Check/Verification

अपनी जांच की शुरुआत में हमने दोनों ही वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा। देखने से ही पता चलता है की जो शब्द बोले जा रहे हैं और जो सुनाई दे रहे हैं दोनों में बहुत अंतर है। लिपसिंक और बातें मेल नहीं खाती हैं। जिससे साफ़ हो जाता है कि ये दोनों वीडियो एडिटेड हैं।

आगे हमने गूगल कीवर्ड सर्च करके पता लगाने की कोशिश की कि क्या ऐसी कोई रिपोर्ट ‘आज तक‘ या ‘इंडिया टीवी’ ने चलाई है जहाँ इस दावे की पुष्टि होती हो कि ऐसी दवाई आ चुकी है जिसकी सिर्फ एक ख़ुराक से डायबिटीज के रोगी ठीक हो जाते हैं। हमें ऐसी कोई रिपोर्ट तो नहीं मिली लेकिन 14.11.2023 ‘विश्व मधुमेह दिवस’ (World Diabetes Day) के दिन आज तक पर चली पत्रकार सुधीर चौधरी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें वे सभी को मधुमेह नियंत्रित करने और स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन इसके दौरान वे ऐसी किसी दवाई का ज़िक्र नहीं करते जिसकी एक ख़ुराक खाते ही मधुमेह ठीक हो जायेगा। इस पर पूरी रिपोर्ट यहाँ देखें।

Courtesy: X/AajTak

वायरल दावे में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। इस लिंक के डोमेन और अन्य जानकारी को हमने WHOis पर खोजा, पर हमने पाया कि यह वेबसाइट कुछ समय पहले ही 18.09.2023 को रजिस्टर हुई है। साथ ही रेजिस्ट्रेन्ट कांटेक्ट में नाम को प्राइवेट रखा गया है और पता एरिज़ोना, यू.एस. दिया है।

Courtesy: WHOis

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि फेसबुक पेज पर किये गए डायबिटीज की दवाई से जुड़े सभी दावे फ़र्ज़ी हैं। इन दावों के पीछे का मकसद लोगों का ध्यान आकर्षित कर उन्हें निजी फायदे के लिए फ़र्ज़ी वेबसाइट पर क्लिक कराना था।

Result: False

Our Sources

Report by Sudhir Chaudhry
Information about domain and registration on WHOis

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular