गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact CheckFact Check: ब्राजील का वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बताकर हुआ...

Fact Check: ब्राजील का वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बताकर हुआ वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

यह वीडियो अखिलेश यादव की चुनावी रैली का है।

Courtesy: YT /@Afsana5281

इस दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

Fact

सोशल वीडियो पर अखिलेश यादव की चुनाव प्रचार रैली का बताकर वायरल वीडियो में एक लंबी सड़क दूर तक भारी भीड़ से भरी नज़र आ रही है। इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ब्राजिलियाई सिंगर बेल मार्क्यूस के इंस्टाग्राम अकाउंट से 19 अप्रैल 2024 को शेयर किए गए पोस्ट में यह वीडियो नज़र आया। कैप्शन में इसे ब्राजील के बाहिया का बताया गया है और साथ में #MicaretaDeFeira लिखा गया है।

अब हमने हमने ‘मिकारेटा डे फेरा‘ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें मिकारेटा डे फेरा (Micareta de Feira) नामक वेबसाइट पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स के साथ 23 अप्रैल 2024 को प्रकाशित लेख मिला। पुर्तगाली भाषा में लिखे गए इस लेख के अनुसार, ‘मिकारेटा डे फेरा‘ ब्राजील में मनाया जाने वाला कार्निवल (मेला) है। लेख में बताया गया है कि ‘मिकारेटा डे फेरा‘ के दौरान लोक समूह और संगीत बैंड परेड में भाग लेते हैं। साथ ही इस दौरान कई सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।

19 अप्रैल 2024 को ‘मिकारेटा डे फेरा‘ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया गया था।

जांच में आगे हमें मिकारेटा डे फेरा कार्निवल पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली, जिसके अनुसार यह कार्निवल 17 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2024 तक चला था और इसमें लगभग दो मिलियन प्रतिभागियों ने भाग लिया था। रिपोर्ट में संस्कृति सचिव, जैरो कार्नेरो के हवाले से बताया गया है कि, “मिकारेटा डे फेरा 2024 वास्तव में एक सफलता थी! हमने सभी उम्मीदों को पार कर लिया।” इस पर प्रकाशित अन्य रिपोर्ट्स को यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि अखिलेश यादव की रैली का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में ब्राजील के बाहिया में हुए एक कार्निवल का है।

पढ़ें: Fact Check: आगरा की मस्जिद में महिला की लाश मिलने की घटना को झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ किया जा रहा शेयर

Result: False

Sources
Instagram post on the official page of Bell Marques.
Instagram post on the official page of Micareta de Feira.
Official website of Micareta de Feira.
Several Media Reports.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular