Fact Check
Fact Check: क्या 11 मई को आएगा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट?
Claim
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 11 मई, 2023 को घोषित किया जाएगा।

Fact
हमने ‘सीबीएसई (CBSE) रिजल्ट मई 11′ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनके मुताबिक, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा के बारे में वायरल नोटिस फर्जी है। रिपोर्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
एनडीटीवी (NDTV) की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल लेटर में सीबीएसई के निदेशक जोसेफ इमैनुएल के नकली हस्ताक्षर थे। सीबीएसई अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वायरल लेटर असली नहीं है, क्योंकि वे कभी भी तारीखों को पहले से जारी नहीं करते हैं।
इन खबरों से हमें सीबीएसई का 10 मई का ट्वीट मिला, जिसमें वायरल सर्कुलर को फर्जी बताया गया है।
Result: False
Our Sources
Hindustan Times report, May 11, 2023
CBSE HQ tweet, May 10, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in