Tuesday, April 22, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बुलेट ट्रेन का उद्घाटन?

Written By Pragya Shukla
Sep 15, 2021
banner_image

उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली, तो वहीं कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की अपेक्षा मजबूत सीटों पर फोकस कर रही है। जबकि बीजेपी ने अपनी मीडिया टीम को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहने के लिए कहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीएम योगी (CM Yogi) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में सीएम योगी (CM Yogi) एक रेलवे स्टेशन पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं और उनके पास फूलों से सजी हुई एक बुलेट ट्रेन खड़ी हुई है। दावा है कि सीएम योगी, गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बुलेट ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे।

Crowdtangle की सहायता से किए गए विश्लेषण के मुताबिक, वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। ट्विटर पर @Gautam71210943 की पोस्ट को सबसे ज्यादा शेयर और लाइक किया गया है। लेख लिखे जाने तक उपरोक्त पोस्ट पर 74 शेयर और 450 लाइक थे।

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

https://twitter.com/james09164796/status/1437821670425833474

Fact Check/Verification

बुलेट ट्रेन की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए खोजने पर हमें 9 जनवरी, 2020 को The Guardian द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, चीन ने बगैर ड्राइवर के 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली विश्व की पहली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन को शुरू किया था। ये तस्वीर उसी उद्घाटन के दौरान की है। इस ट्रेन को बीजिंग (Beijing) से कम समय में झांगजियाकौ (Zhangjiakou) पहुंचने के लिए चलाया गया है। Outlook ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बुलेट ट्रेन का उद्घाटन

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट Yahoo Finance के यूट्यूब चैनल पर भी मिली, जिसे 20 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था। यहां पर भी इस वायरल तस्वीर को चीन में शुरू हुई बुलेट ट्रेन का बताया गया है। 

अब बात अगर अयोध्या के लिए शुरू होने वाली बुलेट ट्रेन की जाए तो पता चलता है कि केंद्र सरकार, दिल्ली से अयोध्या तक बुलेट ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम कर रही है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अगस्त में अयोध्या का दौरा कर स्टेशन के लिए जमीन फाइनल की थी। अयोध्या में बुलेट ट्रेन का स्टेशन लखनऊ-गोरखपुर बाईपास पर बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र एयरपोर्ट के ठीक सामने होगा। ऐसे में रेल मंत्रालय के नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन के आधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी के लिए आवेदन किया है।

केंद्र सरकार ने बुलेट ट्रेन के नक्शे पर प्रमुखता से कार्य करने के लिए कहा है। जिसके बाद ये पूरी तरह से साफ होता है कि अभी अयोध्या के लिए बुलेट ट्रेन का नक्शा भी तैयार नहीं हुआ है। इतना ही नहीं अभी भारत में किसी भी राज्य में बुलेट ट्रेन शुरू नहीं हुई। महाराष्ट्र से गुजरात जाने वाली बुलेट ट्रेन के रेलवे ट्रैक के लिए अभी भी कंपनियां बोलियां ही लगा रही हैं। जबकि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर की फाइनल प्रोजेक्ट रिपोर्ट इस महीने सितंबर में आ सकती है।

पड़ताल के दौरान हमें बुलेट ट्रेन के उद्घाटन से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। सोचने वाली बात है कि बुलेट ट्रेन का उद्घाटन एक बड़ी खबर है, ऐसे में अगर ये सच खबर होती तो इससे जुड़ी कोई ना कोई मीडिया रिपोर्ट जरूर मौजूद होती।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। सीएम योगी (CM Yogi) की तस्वीर को एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट करके बनाया गया है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। गोरखपुर से दिल्ली के लिए अभी तक किसी भी बुलेट ट्रेन का उद्घाटन नहीं हुआ है।

Result: Manipulated Media 

Claim Review: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बुलेट ट्रेन का उद्घाटन।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check:  Manipulated Media 

Read More: किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर


Our Sources

Youtube-https://www.youtube.com/watch?v=fFmuyJFc2n8

One India –https://hindi.oneindia.com/news/gujarat/india-bullet-train-project-progress-11-bridges-to-be-built-on-237-km-long-corridor-in-gujarat/articlecontent-pf360235-629921.html

Out Look –https://www.outlookindia.com/outlooktraveller/travelnews/story/70007/worlds-fastest-driverless-bullet-train-launched-by-china

News18 –https://www.news18.com/news/india/bullet-train-to-run-between-new-delhi-and-ayodhya-at-350kmhr-speed-4112120.html

Aaj Tak –https://www.aajtak.in/india/news/story/ram-nagri-ayodhya-varanasi-kashi-vishwanath-connected-by-bullet-train-ntc-1306754-2021-08-10

Live Hindustan –https://www.livehindustan.com/national/story-congress-paying-focus-is-on-strongholds-in-up-elections-2022-4574194.html


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।