Claim
भारत में मिलने वाले कोल्ड ड्रिंक में इबोला नामक वायरस से दूषित खून मिला हुआ है.

Fact
सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में हर साल गर्मियों की शुरुआत में कोल्ड ड्रिंक ना पीने की अपील करने वाले तमाम पोस्ट्स वायरल होते रहते हैं. कभी कोल्ड ड्रिंक में इबोला दूषित खून मिले होने का दावा किया जाता है तो कभी इसमें कील पाए जाने की बात कही जाती है. Newschecker ने पूर्व में भी कोल्ड ड्रिंक में इबोला दूषित खून मिले होने के इस दावे का फैक्ट चेक हिंदी, पंजाबी, बांग्ला तथा मराठी भाषाओं में किया है. बता दें कि हमने अपने फैक्ट चेक में वायरल तस्वीर के साथ शेयर की गई कई अन्य तस्वीरों का भी फैक्ट चेक किया है.
वायरल संदेश को हैदराबाद पुलिस द्वारा जारी किया गया बताया गया है, लेकिन हैदराबाद पुलिस ने 13 जुलाई, 2019 को शेयर किये गए एक ट्वीट में ही वायरल दावे को फर्जी बताया है.
हमारी हिंदी फैक्ट चेक रिपोर्ट के अनुसार NDTV ने कोल्ड ड्रिंक में इबोला दूषित खून मिले होने को लेकर ऐसी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है. असल में यह दावा पिछले कई सालों से सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में शेयर किया जा रहा है. पूर्व में इस दावे को कोल्ड ड्रिंक में HIV मिले होने के नाम पर भी शेयर किया गया है. The New Indian Express द्वारा 17 अक्टूबर, 2016 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, पूर्व में भी यह संदेश NDTV के हवाले से प्रसारित खबर के नाम पर ही शेयर किया गया था.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भारत में मिलने वाले कोल्ड ड्रिंक में इबोला नामक वायरस से दूषित खून मिले होने का यह दावा गलत है.
Result: False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in