Authors
Claim
फरीदाबाद के सेहतपुर में गाय ने स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से घायल कर दिया.
Fact
यह वीडियो तमिलनाडु के चेन्नई का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि फरीदाबाद के सेहतपुर में गाय ने स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से घायल कर दिया.
छुट्टा पशुओं द्वारा लोगों के ऊपर हमले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में हुई इन घटनाओं के बाद यूजर्स इस संबंध में नीतिगत तरीके से सुधार की भी बात कहते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि फरीदाबाद के सेहतपुर में गाय ने स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से घायल कर दिया.
Fact Check/Verification
फरीदाबाद के सेहतपुर में गाय द्वारा स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से घायल करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने दावे से ‘गाय ने स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से किया जख्मी’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो के साथ प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें घटना को चेन्नई के MDMA कॉलोनी का बताया गया है.
नवभारत टाइम्स द्वारा 14 अगस्त, 2023 को प्रकाशित लेख में वीडियो को चेन्नई के MDMA कॉलोनी इलाके की इलांगो स्ट्रीट का बताया गया है. लेख के अनुसार, 9 वर्ष की एक बच्ची, अपनी माता और छोटे भाई के साथ स्कूल से घर जा रही थी. तभी बच्ची के भाई ने कुछ आवाज निकाली, जिसके बाद गाय ने बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. इसी प्रकार, Times Of India द्वारा 10 अगस्त, 2023 तथा India Today द्वारा 10 अगस्त, 2023 को प्रकाशित लेखों में भी यही जानकारी दी गई है.
NDTV तथा The Hindu द्वारा 11 अगस्त, 2023 को प्रकाशित लेखों के अनुसार, अपनी माता अशरीन बानू (Ashrin Banu) के साथ स्कूल से घर जा रही बच्ची जे. आईशा (J. Ayisha) को गाय द्वारा बुरी तरह घायल करने के इस मामले में पुलिस ने गाय के मालिक एस. विक्की (S. Vicky) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. लेख में यह भी जानकारी दी गई है कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री Ma. Subramanian ने हॉस्पिटल जाकर बच्ची के स्वास्थ्य का जायजा लिया है.
इसके अतिरिक्त, अन्य कीवर्ड्स की सहायता से ढूंढने पर हमें Greater Chennai Corporation द्वारा शेयर किया गया ट्वीट, News18 Tamil द्वारा प्रकाशित ट्वीट तथा लेख तथा DailyThanthi द्वारा प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए, जिनमें घटना के बारे में अधिक जानकारी दी गई है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि फरीदाबाद के सेहतपुर में गाय द्वारा स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से घायल करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो चेन्नई के MDMA कॉलोनी का है, जहां अपनी माता अशरीन बानू के साथ स्कूल से घर जा रही बच्ची जे. आईशा को गाय द्वारा बुरी तरह घायल करने के इस मामले में गाय के मालिक एस. विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Result: Partly False
Our Sources
Reports published by Navbharat Times, NDTV, The Hindu, Times Of India and India Today in August, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in