Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
गो तस्करों की पिटाई का यह वीडियो दिल्ली का है.
यह वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन का है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) और फेसबुक पर पुलिस द्वारा बीच सड़क पर दो युवकों की पिटाई का एक वीडियो वायरल है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पुलिस, दिल्ली में गो तस्करों की पिटाई कर रही है. वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे शख्स ‘गाय हमारी माता है, पुलिस हमारा बाप है’ बोलते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की जा रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जबसे दिल्ली पुलिस को अमित शाह जी का निर्देश मिला है तबसे दिल्ली पुलिस इस वक्त फुल फॉर्म में है. गौ हत्यारे लगा रहे नारे…गाय हमारी माता है पुलिस हमारी बाप है…मेवात के नाम पर दरिंदगी अब नहीं चलेगी.”

दिल्ली में गो तस्करों की पिटाई का बताकर शेयर किए जा रहे वीडियो की हमने पड़ताल शुरू की. इस दौरान हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या दिल्ली में हाल में इस तरह की कोई घटना हुई है। इसके लिए हमने ‘दिल्ली में गौ हत्यारों की पिटाई’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें इस मामले से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें ABP न्यूज़ द्वारा 3 मार्च, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य मौजूद हैं और पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे दोनों शख्स भी. रिपोर्ट के अनुसार, “उज्जैन में गोवंश की हत्या के आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला. पुलिस दो बदमाशों को लेकर सड़क पर निकली तो बदमाशों ने ‘गाय हमारी माता है और पुलिस हमारी बाप’ के नारे लगाए.”

दिल्ली में गो तस्करों की पिटाई के दावे की जांच करने पर हमें अमर उजाला द्वारा 3 मार्च, 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. बतौर रिपोर्ट, दोनों आरोपियों का नाम सलीम और आकिब है। इन दोनों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.
TV9 Bharatvarsh के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है, जिसे 5 मार्च, 2025 को पोस्ट किया गया था. इस रिपोर्ट में भी इस वीडियो को उज्जैन का बताया गया है.
पढ़ें… होली मनाते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं

दिल्ली में गो तस्करों की पिटाई का बताकर शेयर किए गए वीडियो का सच जानने के लिए हमने उज्जैन के घट्टिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी डीएल दसोरिया से बात की. उन्होंने फोन पर यह बताया कि “यह केस उन्हीं के पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. गोकशी मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, और हमने अभी दो लोगों को ही गिरफ्तार किया है. एक शख्स अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। इनके खिलाफ पहले से चोरी आदि के मामले दर्ज हैं और ये लोग सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को पकड़कर सुनसान इलाके में ले जाते थे और उनता कत्ल करके तस्करी करते थे.”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि गो तस्करों की पिटाई के दावे से वायरल हुआ वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि उज्जैन का है.
Sources
Media Report by ABP News
Media Report by Amar Ujala
Instagram post by TV9 Bharatvarsh
Telephone conversation with SHO of Ghatiya Police Station.
Runjay Kumar
November 12, 2025
JP Tripathi
August 18, 2025
Runjay Kumar
April 4, 2025