Authors
देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच जहां चंपई सोरेन के पुराने वीडियो के साथ यह दावा किया गया कि वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में वापसी करना चाहते हैं। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक एडिटेड वीडियो इस दावे के साथ वायरल किया गया कि वे भाजपा के खिलाफ प्रचार कर कर रहे हैं। पिछले हफ्ते कई जानी-मानी शख्सियतों के डीपफेक वीडियो घरेलू उपचार से बीमारियां ठीक करने के दावों के साथ वायरल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तरह के फेक दावों का फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़े जा सकते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव: क्या अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया है? यहां जानें सच
सोशल मीडिया पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया गया है कि वे भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। 32 सेकेंड के इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी लोगों को भाजपा के लिए वोट देने से मना करते हुए दिखाई दे रहे है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड पाया गया है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
चावल के पानी से 24 घंटे में वजन घटाने का तरीका बताते रजत शर्मा और दीपक चोपड़ा का यह वीडियो AI जनरेटेड है
एक वीडियो में दीपक चोपड़ा और न्यूज़ एंकर रजत शर्मा चावल के पानी से वजन घटाने का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। जांच में हमने पाया कि चावल के पानी से वजन घटाने का प्रचार करते दीपक चोपड़ा और न्यूज़ एंकर रजत शर्मा का यह वीडियो AI जनरेटेड है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
पश्चिम बंगाल में काली माता की मूर्ति विसर्जन का वीडियो बांग्लादेश का बताकर फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर दो मिनट का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक भीड़ काली मां की मूर्ति उतारती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में मुसलमानों द्वारा काली मां का मंदिर तोड़ा जा रहा है। हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। असल में यह वीडियो पश्चिम बंगाल के सुल्तानपुर गांव में काली माता की मूर्ति विसर्जन का है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर भाजपा नेता चंपई सोरेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे हेमंत सोरेन की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। दावा किया गया है कि चंपई सोरेन अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में वापसी करना चाहते हैं। हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा गलत है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
अमेरिका और कनाडा ने अमित शाह, अजीत डोभाल और गौतम अडानी की एंट्री पर नहीं लगाया बैन, फर्जी दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये कहा जा रहा है कि अमेरिका और कनाडा ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उद्योगपति गौतम अडानी की एंट्री पर बैन लगा दिया है। हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z