Thursday, March 27, 2025

Fact Check

क्या दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा हुई बंद? जानें सच

Written By Komal Singh, Edited By JP Tripathi
Feb 18, 2025
banner_image

Claim

image

दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद कर दी गई है।

Fact

image

दिल्ली में चल रही महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद नहीं की गई है।

दिल्ली में महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर करने की सेवा वर्ष 2019 में अरविन्द केजरीवाल की सरकार द्वारा शुरू की गई थी। 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। 20 फरवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले, सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद कर दी गई है।

हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा गलत है। दिल्ली में चल रही महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद नहीं की गई है।

14 फरवरी 2025 के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में लिखा है, “बधाई हो ! दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद।” ऐसे अन्य वायरल पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद
Courtesy: FB/Dimpal Singh

पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का चार साल पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर वायरल

Fact Check/Verification

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें इससे संबंधित कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली।

अब हमने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला, लेकिन वहां भी महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर करने की सेवा बंद होने जैसा कोई नोटिस नहीं मिला।

Delhi Transport Coorporation

इसके साथ ही हमने DTC के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी खंगाला। हमने पाया कि यहाँ भी ऐसे किसी फैसले की जानकारी नहीं दी गई है।

जांच के दौरान हमने DTC के मुख्यालय में संपर्क किया। वहां हमारी बात टेलीफोन ऑपरेटर प्रवीण कुमार से हुई। उन्होंने हमें बताया कि “ये सब अफवाहे हैं। महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर करने की सेवा जारी है।”

इसके बाद हमने दिल्ली में DTC बस की फ्री सेवा का लाभ उठाकर दफ्तर जाने वाली एक महिला से संपर्क किया। दिल्ली के मोती बाग निवासी सुनीता सिंह ने हमें बताया कि उन्होंने आज भी हर दिन की तरह पिंक सिंगल जर्नी पास लिया और DTC बस की फ्री सेवा का लाभ लेकर दफ्तर पहुंची हैं।

पढ़ें: अश्विनी वैष्णव के भावुक होने का पुराना वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से जोड़कर वायरल

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि दिल्ली में चल रही महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद नहीं की गई है। वायरल दावा फर्जी है।

Sources
Phonic conversation with Praveen Kumar at DTC headquarters,
Phonic Conversation with Sunita Singh, Local resident of Delhi.

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,571

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage