दिल्ली में महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर करने की सेवा वर्ष 2019 में अरविन्द केजरीवाल की सरकार द्वारा शुरू की गई थी। 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। 20 फरवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले, सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद कर दी गई है।
हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा गलत है। दिल्ली में चल रही महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद नहीं की गई है।
14 फरवरी 2025 के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में लिखा है, “बधाई हो ! दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद।” ऐसे अन्य वायरल पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का चार साल पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर वायरल
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें इससे संबंधित कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली।
अब हमने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला, लेकिन वहां भी महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर करने की सेवा बंद होने जैसा कोई नोटिस नहीं मिला।

इसके साथ ही हमने DTC के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी खंगाला। हमने पाया कि यहाँ भी ऐसे किसी फैसले की जानकारी नहीं दी गई है।
जांच के दौरान हमने DTC के मुख्यालय में संपर्क किया। वहां हमारी बात टेलीफोन ऑपरेटर प्रवीण कुमार से हुई। उन्होंने हमें बताया कि “ये सब अफवाहे हैं। महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर करने की सेवा जारी है।”
इसके बाद हमने दिल्ली में DTC बस की फ्री सेवा का लाभ उठाकर दफ्तर जाने वाली एक महिला से संपर्क किया। दिल्ली के मोती बाग निवासी सुनीता सिंह ने हमें बताया कि उन्होंने आज भी हर दिन की तरह पिंक सिंगल जर्नी पास लिया और DTC बस की फ्री सेवा का लाभ लेकर दफ्तर पहुंची हैं।
पढ़ें: अश्विनी वैष्णव के भावुक होने का पुराना वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से जोड़कर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि दिल्ली में चल रही महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद नहीं की गई है। वायरल दावा फर्जी है।
Sources
Phonic conversation with Praveen Kumar at DTC headquarters,
Phonic Conversation with Sunita Singh, Local resident of Delhi.