Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो पर अनुचित टिप्पणी के कारण विवाद में आये रणवीर इलाहाबादिया भारी आलोचना के बाद रो पड़े।
यह वीडियो साल 2021 का है, जिसे हालिया विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर अपनी अनुचित टिप्पणियों के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस विवाद के बीच सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को हालिया विवाद के बाद का बताकर शेयर कर रहे है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है।
वायरल एक्स पोस्ट (आर्काइव) जिसमें रणवीर इलाहाबादिया रोते हुए कहते नजर आ रहे हैं, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया है… आई जस्ट फील आई एम गिलटी (मैं बस दोषी महसूस कर रहा हूँ।) पूरी टीम को इससे एक्सपोज़ कर दिया। और मेरी वजह से पूरा काम बंद. ..” ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
दावे की पड़ताल के लिए हमने इलाहाबादिया (रणवीर इलाहाबादिया और बीयर बाइसेप्स) से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनलों पर हाल ही में किए गए पोस्ट्स को खंगाला, लेकिन इनमें हमें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला, जिसमें हालिया विवाद के बाद इलाहाबादिया रोते नजर आ रहे हों।
जांच के दौरान हमें 7 अप्रैल, 2021 को @ranveerallahbadia के यूट्यूब चैनल पर “यह क्लिकबेट नहीं है – मेरा कोविड-19 अनुभव | व्लॉग 24।” कैप्शन के साथ अपलोड किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में लगभग 24 सेकंड पर, हमने पाया कि इलाहाबादिया वायरल क्लिप जैसे कपड़ों और समान पृष्ठभूमि में बैठे नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “…मैं कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया।” जिसके बाद वायरल क्लिप वाला हिस्सा नजर आता है जिसमें इलाहाबादिया “काम ठप होने” और “अपराधी महसूस करने” जैसे शब्द बोलते नजर आते हैं। इससे स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पुराना है।
खोजने पर हमें रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो बयान भी मिला, जिसमें उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी।
10 फरवरी, 2025 को रणवीर के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किये गए वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, (अनुवादित)“मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहाँ केवल माफ़ी माँगने आया हूँ। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग इस तरह करना चाहता हूँ, और जाहिर है, मैं उनका उपयोग इस तरह नहीं करना चाहता हूँ… मैं यहाँ केवल माफ़ी माँगने आया हूँ। मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। मेरी ओर से यह ठीक नहीं था… मैंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील अंश हटाने के लिए कहा है और अंत में मैं केवल इतना कह सकता हूँ कि मैं माफ़ी चाहता हूँ…”
पढ़ें: क्या दिल्ली में भाजपा के जीतते ही बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया? यहाँ जानें सच
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि रणवीर इलाहाबादिया के रोने का चार साल पुराना वीडियो, अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
YouTube Video By @ranveerallahbadia, Dated April 7, 2021
JP Tripathi
February 15, 2025
Vasudha Beri
December 17, 2024
Komal Singh
December 13, 2024