Fact Check
फैक्ट चेक: क्या दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल की पाइपलाइन से मिले बड़ी संख्या में कंडोम? नहीं, वायरल वीडियो नाइजीरिया का है
Claim
दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल की पाइप लाइन की सफाई में बड़ी संख्या में कंडोम मिले.
Fact
नहीं, यह वीडियो नाइजीरिया का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल की पाइप लाइन की सफाई में बड़ी संख्या में कंडोम मिले.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि अफ्रीकी देश नाइजीरिया की राजधानी लागोस का है. वीडियो बनाने वाले शख्स ने भी इसकी पुष्टि की है.
वायरल वीडियो में एक नाले के अंदर और उसके आसपास बड़ी संख्या में कंडोम पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “दिल्ली की PG Girls Hostel की पाइप लाइन ब्लॉक हो गई,पाइप लाइन में निकले सैंकड़ों की संख्या में कंडोम”.
यह वीडियो वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर शेयर किया गया है.

इसके अलावा यह वीडियो X पर भी दिल्ली का बताकर शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल की पाइप लाइन की सफाई में बड़ी संख्या में कंडोम मिलने के दावे के वायरल इस वीडियो की पड़ताल के दौरान, कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर इन्हीं दृश्यों वाला वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे नाइजीरिया का बताया गया था.

इसके अलावा, इस वीडियो का क्रेडिट टिक-टॉक अकाउंट owonikoko453 को दिया गया था. जब हमने वीपीएन की मदद से उक्त टिक-टॉक अकाउंट को खंगाला, तो हमें यह वीडियो 12 अक्टूबर 2025 को वहां अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो में मौजूद अंग्रेजी ऑडियो में भी इसे नाइजीरिया का ही बताया गया था.

इसके बाद हमने इस अकाउंट को चलाने वाले शख्स जुड से संपर्क किया, जो नाइजीरिया में ही रहते हैं. उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो उन्होंने खुद ही 12 अक्टूबर को राजधानी लागोस के सुरूलेरे के पास शूट किया था. जांच में उन्होंने हमें यह वीडियो भी भेजा.
उन्होंने हमें इस वीडियो का मेटाडाटा भी भेजा. मेटाडाटा में देखा जा सकता है कि यह वीडियो नाइजीरिया के समयानुसार 12 अक्टूबर 2025 को 1 बजकर 53 मिनट दोपहर को शूट किया गया था. वीडियो के मेटाडाटा में लोकेशन के तौर पर सुरूलेरे भी लिखा हुआ है.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल की पाइप लाइन की सफाई में बड़ी संख्या में कंडोम मिलने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो नाइजीरिया की राजधानी लागोस का है.
Our Sources
Video uploaded by an instagram account on 13th oct 2025
Video Uploaded by a tik-tok account on 12th oct 2025
Telephonic Conversation with Jude(Who had shot video)
Metatdata received by Jude
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z