Viral
बिहार चुनाव, दिल्ली ब्लास्ट और अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर वायरल हुए इस हफ़्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चल गया है। बिहार चुनाव के बीच जेडीयू नेता ललन सिंह का एक वीडियो भी चर्चा में रहा। वीडियो के जरिए दावा किया गया कि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम उम्मीदवार नहीं हैं। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की मौत की अफवाह के बाद उनका एक वीडियो काफी शेयर किया गया। दावा किया गया कि उनका यह वीडियो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद का है।
बीते दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो बिहार चुनाव से जोड़कर शेयर किया जाने लगा। दावा किया गया कि उन्होंने बिहार के मतदाताओं को धमकी दी है। एक अन्य वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने हमला कर दिया। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे गलत साबित हुए।

क्या खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चल गया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि खेसारी लाल यादव का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। हमारी जांच में यह दावा गलत निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

अभिनेता धर्मेंद्र का पुराना वीडियो उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद का बताकर वायरल
अभिनेता धर्मेंद्र की मौत की अफवाहों के बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि यह वीडियो उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद का है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के खिलाफ़ वोट करने पर बिहार के लोगों को चेतावनी दी?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मतदाताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट देंगे, तो उन्हें ‘दिल्ली ब्लास्ट जैसा अंजाम’ भुगतना पड़ेगा। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने किया हमला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने हमला कर दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।