Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि डेनमार्क ने मुस्लिमों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया है.

Fact
डेनमार्क द्वारा मुस्लिमों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा असल में साल 2020 में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद 5 नवंबर, 2020 को Newschecker द्वारा इस दावे की पड़ताल की गई थी. हमारी पड़ताल के अनुसार, डेनमार्क आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाता रहा है. हालांकि, डेनमार्क में धर्म के आधार पर किसी नागरिक के वोट देने का अधिकार नहीं छिना है. Denmark संसद की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, Denmark, Greenland या Faroe Islands के वे नागरिक जिनकी उम्र कम से कम 18 साल है, वे वोट डाल सकते हैं. बता दें कि उक्त वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि डेनमार्क की लगभग 80-90 प्रतिशत जनता आम चुनावों में भाग लेती है.

इसके अतिरिक्त हमने विभिन्न कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च करके भी इस बारे में अधिक जानकारी जुटानी चाही, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई जो कि वायरल दावे का समर्थन करती हो.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि डेनमार्क द्वारा मुस्लिमों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in