Fact Check
फैक्ट चेक: उत्तरकाशी के धराली में आई प्राकृतिक आपदा की नहीं है यह तस्वीर
Claim
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हुई जनहानि की तस्वीर।
Fact
यह तस्वीर यूपी के गोंडा में हुई एक सड़क दुर्घटना की है।
Claim
उत्तरकाशी के धराली में प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि की तस्वीर।

Fact
बीते 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में प्राकृतिक आपदा के चलते खीर गंगा के पानी के साथ बड़ी मात्रा में मलबा बहकर आया, जिससे वहां भारी तबाही देखने को मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग लापता हैं। इसी बीच इस हादसे से जोड़कर एक तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा की तस्वीर है। दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 3 अगस्त 2025 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स और स्थानीय समाचार पोर्टल पर यह तस्वीर मिली, जिनमें बताया गया है कि यह तस्वीर यूपी के गोंडा जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना की है। पोस्ट्स को यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है।
पढ़ें- इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 3 अगस्त को प्रकाशित एक खबर मिली। इस खबर में वायरल तस्वीर जैसे दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 अगस्त को गोंडा के पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इससे इतना तो स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर धराली की घटना से पहले की है। 3 अगस्त को यूपी के गोंडा जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दैनिक जागरण और अमर उजाला की खबरों को यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।

पड़ताल के दौरान हमें उत्तरकाशी पुलिस के एक्स हैंडल से 6 अगस्त को वायरल तस्वीर को लेकर किया गया एक एक पोस्ट मिला। पुलिस ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया है कि वायरल तस्वीर का धराली आपदा से कोई संबंध नहीं है।

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि उत्तरकाशी का बताकर वायरल हुई यह तस्वीर यूपी के गोंडा में हुई एक सड़क दुर्घटना की है।
Sources
Report-Dainik Bhaskar
Report- Dainik Jagran
Report- Amar Ujala
X Post Uttarkashi Police Uttarakhand