Authors
Claim
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं.
Fact
दिग्विजय सिंह ने साल 2019 के सितंबर माह में भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित संत समागम को संबधित करते हुए यह बयान दिया था, जिसे अभी का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही भ्रामक जानकारियों की आवृति में तेजी से वृद्धि हो रही है. Newschecker ने अभी तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से जुड़े कई भ्रामक दावों का फैक्ट चेक किया है. इन दावों के विश्लेषण पर हमने पाया कि इनमें से अधिकांश दावे सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह के खिलाफ फैलाए गए हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं.
Fact Check/Verification
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार होने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘भगवा कपड़े दिग्विजय सिंह’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें साल 2019 के सितंबर माह में प्रकाशित कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें कांग्रेस सांसद के इस बयान के बारे में जानकारी दी गई है.
India Today, दैनिक भास्कर, क्विंट हिंदी तथा News18 द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित संत समागम के दौरान यह बयान दिया था, जिसके बाद उनका विरोध हुआ था और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
इसके अतिरिक्त, हमें NDTV, अमर उजाला और ABP News द्वारा साल 2019 के सितंबर माह में प्रकाशित यूट्यूब वीडियो भी प्राप्त हुए, जिनमें दिग्विजय सिंह का यह बयान मौजूद है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार होने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में दिग्विजय सिंह ने साल 2019 के सितंबर माह में भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित संत समागम को संबधित करते हुए यह बयान दिया था, जिसे अभी का बताया जा रहा है.
Result: Missing Context
Our Sources
Media reports
YouTube videos published by media ABP News, Amar Ujala and NDTV
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z