Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कोलंबिया (अमेरिका) की सिटी बस पर बाबासाहब अंबेडकर की तस्वीर लगी है। वायरल तस्वीर में एक बस के ऊपर डॉ भीमराव अंबेडकर और उनकी पत्नी संविता अंबेडकर की तस्वीर को देखा जा सकता है।
कोलंबिया (अमेरिका) की सिटी बस पर बाबासाहब अंबेडकर की तस्वीर लगे होने का यह दावा असल में साल 2020 में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद 23 सितंबर, 2020 को Newschecker (Hindi) द्वारा इस दावे की पड़ताल की गई थी।
पड़ताल के दौरान हमें Commons.Wikimedia.org पर एक बस की तस्वीर मिली, लेकिन उस तस्वीर में बस के ऊपर अंबेडकर की तस्वीर नहीं लगी हुई है।
वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर 28 जुलाई, 2008 को एड्रियन पिंगस्टोन (Adrian Pingstone) नामक फोटोग्राफर द्वारा खींची गई थी। प्राप्त तस्वीर और अंबेडकर की फोटो के साथ वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि बस की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
खोजने पर हमें भीमराव अंबेडकर और उनकी पत्नी सविता अंबेडकर की यह वायरल तस्वीर, Varunvasunarayan Blog और Forward Press द्वारा प्रकाशित लेखों में प्राप्त हुई। जिससे पता चलता है कि इन तस्वीरों को ही बस पर दिखाकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कोलंबिया में बस पर भीमराव अंबेडकर और उनकी पत्नी सविता अंबेडकर की तस्वीर लगे होने का दावा फर्ज़ी है। लोगों को भ्रमित करने के लिए एडिटेड तस्वीर शेयर की जा रही है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Arjun Deodia
March 24, 2023
Preeti Chauhan
April 27, 2020
Arjun Deodia
October 14, 2022