Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. तस्वीर में एकनाथ शिंदे, शरद पवार के साथ गुलदस्ता पकड़े नजर आ रहे हैं. लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि यह पवार की पावर है कि उनसे अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे उनसे मिलने आए.

तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है. न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत ने भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि सीएम शिंदे ने शरद पवार से मुलाकात की.
दरअसल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे बीजेपी की मदद से हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले वो कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार में मंत्री थे. लेकिन पिछले महीने उन्होंने कुछ विधायकों के साथ मिलकर बगावत कर दी, जिससे गठबंधन की सरकार खतरे में आ गई. उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा और इसी के साथ गठबंधन वाली सरकार का अंत हो गया. इसके बाद शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ महाराष्ट्र सदन में बहुमत साबित कर दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बनाया गया. इसी के मद्देनजर ये फोटो वायरल हो रही है.
इस फोटो को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें एनसीपी का 11 नवंबर 2021 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल तस्वीर मौजूद है. फोटो के साथ लिखा है कि राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार से उनके मुंबई स्थित निवास पर मुलाकात की.
इस बात की पुष्टि यहीं हो जाती है कि यह फोटो पिछले साल की है, ना कि अभी की. जैसा कि हमने पहले भी बताया, उस समय एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में गठबंधन वाली सरकार में मंत्री थे और एनसीपी के साथ मिलकर काम करते थे.
इसके साथ ही, तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने भी ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया है. शिंदे ने मराठी में लिखा है कि उनकी शरद पवार के साथ कोई मुलाकात नहीं हुई है. यह एक अफवाह है. शिंदे ने एनसीपी के 2021 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि फोटो पुरानी है.
यह भी पढ़ें…क्या नुपूर शर्मा विवाद के बीच यूएई ने 150 तोले सोने के हार से किया पीएम मोदी का सम्मान?
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि एकनाथ शिंदे और शरद पवार की मुलाकात की महीनों पुरानी फोटो को हाल फिलहाल का बताकर साझा किया जा रहा है.
Our Sources
Tweet of NCP, posted on November 11, 2021
Tweet of Maharashtra CM Eknath Shinde, posted on July 6, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025
Raushan Thakur
November 8, 2025