Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर एक वीडियो शेयर की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल का आरोप है कि एनडीए ने यह चुनाव मतगणना में हेराफेरी करके जीता है। वीडियो में एक महिला को मीडिया से बात करते हुए मतगणना को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए देखा जा सकता है। महिला का कहना है कि पुलिस लोगों पर दवाब बना रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रही महिला मतगणना अधिकारी है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि ट्विटर पर इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
कथित तौर पर बिहार चुनाव में ईवीएम के साथ गड़बड़ी को लेकर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें एमपी कांग्रेस का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो के लंबे वर्ज़न को देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में इसे मध्यप्रदेश के इंदौर का बताया गया है। वीडियो में महिला अपना नाम रश्मि बौरासी बता रही है।
पड़ताल आगे बढ़ाने पर हमें Indian National Congress Madhya Pradesh के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 10 नवंबर, 2020 को अपलोड की गई वीडियो मिली। इस पोस्ट में भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस वीडियो को इंदौर की सांवेर सीट का बताया गया है।
https://www.facebook.com/INCMadhyaPradesh/videos/1074309476354126
वायरल वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि रश्मि को दो लोगों का नाम लेते हुए सुना जा सकता है। सुदर्शन गुप्ता और राजेश सोनकर के बारे में सर्च करने पर हमने पाया कि ये दोनों मध्य प्रदेश भाजपा के नेता हैं।
https://twitter.com/sudarshanguptaa?lang=en
https://twitter.com/dr_rajeshsonkar?lang=en
अधिक जानकारी के लिए Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें ANI और पत्रिका द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मि बौरासी और अजीत बौरासी का कहना है कि मतगणना में गड़बड़ी हो रही है और काउंटिंग भी सही तरीके से नहीं हो रही है।

Times of India द्वारा प्रकाशिक रिपोर्ट में एक वीडियो को देखा जा सकता है जहां पर प्रेमचंद गुड्डु के बेटे अजीत बौरासी को ईवीएम की सील तोड़े जाने का दावा करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने अजीत बौरासी से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि वीडियो में नज़र आ रही महिला उनकी बहन रश्मि बौरासी हैं। यह वीडियो इंदौर के मतगणना स्थल की है जहां पर उनकी बहन काउंटिंग एजेंट के तौर पर मौजूद थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि मध्य प्रदेश के वीडियो को बिहार का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में नज़र आ रही महिला कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रश्मि बौरासी हैं।
Twitter https://twitter.com/INCMP/status/1326134448488808448
Facebook https://www.facebook.com/INCMadhyaPradesh/videos/1074309476354126
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Raushan Thakur
October 9, 2025
Salman
October 7, 2025
Runjay Kumar
October 9, 2025