Fact Check
फैक्ट चेक: क्या पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया राशन सड़ रहा है?
Claim
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया राशन सड़ रहा है.
Fact
यह वीडियो पंजाब का नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के नवी मुंबई का है, जहां मराठा आंदोलन के दौरान खाद्य सामग्री पहुंचाई गई थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी मात्रा में राशन, पानी और रोटियां समेत अन्य खाने-पीने की चीजें बिखरी हुई नज़र आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया राशन सड़ रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहे वीडियो का पंजाब से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि पंजाब में लगातार बारिश के कारण कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंजाब के गांवों से ज़रूरी सामान इकट्ठा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है. तमाम सामाजिक कार्यकर्ता, गायक, समाजसेवी संस्थाएं और धार्मिक शख्सियतें इस मुश्किल घड़ी में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं.
इस वीडियो को एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स द्वारा पंजाब से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इन पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच के लिए जब हमने इसके कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च से खोजा, तो हमें मराठी न्यूज़ आउटलेट लोकसत्ता लाइव के एक्स अकाउंट पर 1 सितंबर को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें ठीक वायरल वीडियो जैसे ही दृश्य दिखाई देते हैं. पोस्ट के मुताबिक, यह खाद्य सामग्री नवी मुंबई में मराठा आंदोलन के दौरान की है.
पोस्ट में बताया गया है कि नवी मुंबई में मराठा आरक्षण के लिए पिछले चार दिनों से चल रहा आंदोलन लंबे समय तक जारी रहने की संभावना है. प्रदर्शनकारियों द्वारा लाई गई खाद्य सामग्री ख़त्म होने के बाद राज्यभर के गांवों से मदद का तांता लग गया है.
पढ़ें- पानी से अपनी मां को बाहर निकालते बच्चे का स्क्रिप्टेड वीडियो पंजाब में आई बाढ़ का बताकर वायरल
लोकसत्ता लाइव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वायरल वीडियो जैसे दृश्य दिखाने वाली कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई है कि रोटियों और खाद्य सामग्री के ये ढेर नवी मुंबई के सिडको भवन के बाहर के हैं.
हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर भी खोजा, जिससे पुष्टि होती है कि वीडियो नवी मुंबई के सिडको एग्ज़िबिशन सेंटर का ही है.
इसके अलावा, वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई वीडियो हमें एक्स और इंस्टाग्राम पर मिले, जिनमें इसे नवी मुंबई में मराठा आरक्षण से जुड़े आंदोलन का बताया गया था.
टीवी9 मराठी की 1 सितंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई में मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे मराठा समुदाय के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से बड़े पैमाने पर भोजन, पानी और अन्य ज़रूरी सामान भेजा जा रहा था. रिपोर्ट में नांदेड़, बीड, संभाजीनगर, चालीसगांव आदि ज़िलों से भोजन और अन्य सामग्री मुंबई भेजे जाने का ज़िक्र है.
एबीपी मराठी की 3 सितंबर, 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में मराठा प्रदर्शनकारियों के लिए पूरे सूबे से चटनी और ब्रेड का सामान नवी मुंबई पहुंचा. तीन दिनों में 10 लाख ब्रेड इकट्ठा किए गए और साथ ही चटनी, चावल और अन्य ज़रूरी सामान सिडको एग्ज़िबिशन सेंटर में जमा किए गए थे. इसके बाद अंत में सहायता रोकने की अपील की गई.
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हाल ही में मनोज जरांगे पाटिल ने आंदोलन किया गया था. मनोज भूख हड़ताल पर बैठे थे और उनकी मांग थी कि मराठवाड़ा के सभी मराठाओं को ओबीसी आरक्षण दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर मनोज जरांगे पाटिल ने मुंबई के आज़ाद मैदान में धरना दिया था, जहां वे हज़ारों लोगों के साथ पांच दिनों तक बैठे थे. जरांगे पाटिल ने 2 सितंबर को नींबू पानी के साथ अपनी भूख हड़ताल समाप्त की.
Conclusion
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का पंजाब की बाढ़ से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो मुंबई का है, जहां मराठा आंदोलनकारियों के लिए राज्यभर से राशन और पानी भेजा गया था.
Sources
X Post By Loksatta Live
Instagram Post By Loksatta Live
X Post By Aftab Siddique
Instagram Video By Mumbai City Shorts
Instagram Video By Omya Patil
Google Maps
Report By TV9 Marathi, Dated Sep 1, 2025
Report By ABP Majha, Dated Sep 3, 2025
Report By BBC Marathi, Dated Sep 2, 2025