Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि हिमालया कंपनी के संस्थापक ने रिलायंस और पतंजलि के सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है।

Fact
हिमालय कंपनी के संस्थापक ने रिलायंस और पतंजलि के सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से YouTube पर सर्च किया। इस दौरान हमें Times Express के आधिकारिक चैनल पर 25 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में भाषण दे रहे व्यक्ति, वकील भानु प्रताप सिंह हैं। वह सीएए पर सुप्रीम कोर्ट में चल सुनवाई के बाद दिल्ली के मुस्तफाबाद में धरने पर बैठी जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।
इससे साफ होता है कि सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। Newschecker द्वारा इस दावे को लेकर पूर्व में किए गए विस्तृत फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
Result- Fabricated News/False Content
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]