Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
किसी भी परचून की दुकान या फिर कॉम्पलेक्स में पतंजलि आयुर्वेद का सामान आसानी से मिल ही जाता है। बाबा रामदेव की कंपनी आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ-साथ खाने के मसाले और राशन का सामान भी बेचती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके हाथ में चिकन मसाले का पैकेट देखा जा सकता है। तस्वीर के ऊपर ‘पतंजलि चिकन मसाला’ लिखा है। तस्वीर के ऊपर लिखा है, रामदेव कहता है शाकाहारी बनो, फिर स्वाद बढ़ाने के लिए पतंजलि मीट मसाला क्यों बेच रहा है…!!!’
पतंजलि चिकन मसाले वाले दावे को फेसबुक पर भी कई अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
‘पतंजलि चिकन मसाला’ वाले दावे को ट्विटर पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
ट्विटर पर वायरल हो रहे दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
क्या पतंजलि ने चिकन मसाला लॉन्च किया है? इस दावे का सच जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Search की मदद से खंगाला। इस दौरान हमें 3 फरवरी 2016 को mensxp और Quartz India द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स में, वायरल हो रही तस्वीर को देखा जा सकता है। असली तस्वीर में बाबा रामदेव, पतंजलि आटा नूडल्स (Patanjali Atta Noodles) का प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं।
वायरल दावे के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने कंपनी की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट Patanjaliayurved.net पर सर्च किया। इस दौरान हमें वेबसाइट पर कहीं भी चिकन या फिर मीट मसाला नज़र नहीं आया।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने पतंजलि के प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया, “पतंजलि कंपनी चिकन मसाला या मीट मसाला का उत्पादन नहीं करती है। हम मांसाहार खाने वालों का समर्थन भी नहीं करते हैं।”
Read More: पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की तीन साल पुरानी तस्वीर, भ्रामक दावे के साथ की गई शेयर
हमारी पड़ताल में साफ होता है कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। पतंजलि कंपनी चिकन मसाला या मीट मसाला का उत्पादन नहीं करती है। बता दें कि बाबा रामदेव की फोटोशॉप्ड तस्वीर को फर्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। असली तस्वीर में बाबा रामदेव के हाथों में पतंजलि आटा नूडल्स के पैकेट हैं।
Phone Verification
Komal Singh
March 6, 2025
Komal Singh
March 4, 2025
Komal Singh
February 28, 2025