Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
फ्रांस के राष्ट्रपति, इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में इमैनुएल मैक्रों घुटनों तक फूल मालाओं से ढके हुए नज़र आ रहे हैं। दावा किया गया है, ‘फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने पिछले दिनों फ्रेंच पॉलीनेशिया आइलैंड (French Polynesia) का दौरा किया था, जहां उनके स्वागत में उन्हें दर्जनों फूल मालाएं पहनाई गई।
आर्टिकल लिखे जाने तक उपरोक्त ट्वीट को 5,770 रिट्वीट और 41.4K लोग लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तस्वीर को फेसबुक पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
देखा जा सकता है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तस्वीर को ट्विटर पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। ANI के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख नवीन कपूर ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया।
हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।
Crowd Tangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए, हमने पड़ताल शुरू की। कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गगूल पर खोजने के दौरान हमें euronews के आधिकारिक YouTube चैनल पर, 25 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। यह वीडियो उस दौरान का है, जब इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) का फ्रेंच पॉलीनेशिया आइलेंड (French Polynesia) में स्वागत किया गया था। 1 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में, 55 सेकेंड पर असली तस्वीर को देखा जा सकता है। इस पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि इमैनुएल को मालाएं तो पहनाई गईं थी, लेकिन उतनी नहीं जितनी वायरल तस्वीर में दिखाई गई है।
पड़ताल के दौरान, 25 जुलाई 2021 को The Economic Times और Times of India द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) का फ्रेंच पॉलीनेशिया आइलैंड में स्वागत किया गया था। उनके स्वागत में उन्हें फूलों की मालाएं पहनाई गई थी। लेकिन इन दोनों रिपोर्ट्स में प्रकाशित की गई तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर दिखने में बिल्कुल अलग है।
अधिक खोजने पर हमें The Sun के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट हुआ एक वीडियो मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह इमैनुएल मैक्रों का अलग-अलग तरह की माला पहनाकर स्वागत किया गया था।
इमैनुएल मैक्रों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 28 जुलाई 2021 को एक वीडियो ट्वीट किया था। इस ट्वीट में दिख रही तस्वीर वायरल तस्वीर से अलग है।
दोनों तस्वीरों को एक साथ देखने पर पता चलता है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर शेयर किया जा रहा है।
Read More: क्या फेसबुक पर जय श्रीराम शब्द लिखे जाने के सम्बन्ध में मार्क जकरबर्ग ने दिया यह बयान?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की जा रही है।
Comparison of Images
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
April 11, 2025
Runjay Kumar
April 2, 2025
Komal Singh
March 27, 2025