Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर बैठा नजर आ रहा है. दावा किया गया है कि यह तस्वीर राजस्थान की है और उनकी प्रतिमा पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम है. ऐसा दावा करते हुए कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर गांधी जी का अपमान किसी हिंदू ने किया होता तो समुदाय विशेष का पक्ष लेने वालों ने अब तक हंगामा खड़ा कर दिया होता. इस दावे के साथ तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर काफी वायरल है.

पिछले एक महीने के भीतर राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा के दो बड़े मामले सामने आ चुके हैं. 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष के दौरान करौली में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला. वहीं, हाल ही में जोधपुर में दो समुदाय आमने सामने आ गए. इसी बीच सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल है, जिसके साथ दावा है कि राजस्थान में एक मुस्लिम ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अपमान किया.
पड़ताल के दौरान वायरल तस्वीर को लेकर हमें कोई खबर नहीं मिली. लेकिन तस्वीर को Yandex पर रिवर्स सर्च करने पर हमें 3 अक्टूबर 2017 की एक ट्विटर पोस्ट प्राप्त हुआ. इस पोस्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है और इसे उत्तर प्रदेश के अमेठी का बताया गया है. साथ में यह भी लिखा है कि गांधी जी की प्रतिमा पर बैठा व्यक्ति बीजेपी समर्थक है.

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से ढूंढने पर हमें फेसबुक पर 2-3 अक्टूबर 2017 के ऐसे कई पोस्ट मिले, जहां इस तस्वीर को अमेठी का बताया गया है. उस समय लोगों ने लिखा था कि ये तस्वीर अमेठी स्थित गांधी चौक पर भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.

यह तस्वीर अमेठी के गांधी चौक की है या नहीं, इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने इंटरनेट पर मौजूद कुछ तस्वीरों और वीडियो को खंगालना शुरू किया। ROAD ON नाम के एक यूट्यूब चैनल ने मार्च 2020 में अमेठी शहर की रोड ट्रिप का एक वीडियो पोस्ट किया था. लगभग 8 मिनट लंबे इस वीडियो में अमेठी के कई इलाकों को शूट किया गया था. इस वीडियो में 4 मिनट 17 सेकंड पर अमेठी का गांधी चौक इलाका देखा जा सकता है, जहां वायरल तस्वीर जैसी ही गांधी जी की प्रतिमा नजर आ रही है. इस हिस्से में दिख रही जगह को वायरल तस्वीर से मिलाने पर यह कहा जा सकता है कि तस्वीर अमेठी के गांधी चौक की ही है.

इसके अलावा अमेठी में लगी गांधी जी की इस प्रतिमा की हमें कुछ और तस्वीरें और वीडियोज मिले, जिनको वायरल तस्वीर से मिलाने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि तस्वीर अमेठी की ही है.
कुछ स्थानीय पत्रकारों ने भी हमें यही बताया की वायरल तस्वीर अमेठी के गांधी चौक की है. हालांकि, पड़ताल में हमें यह पता नहीं चल पाया कि गांधीजी की प्रतिमा पर बैठा ये शख्स कौन है. हम यहां इस बात की भी पुष्टि नहीं करते की ये शख्स बीजेपी कार्यकर्ता है. अगर व्यक्ति के बारे में हमें कोई जानकारी मिलती है तो उसे लेख में अपडेट कर दिया जाएगा.
इस तरह यह साबित हो जाता है कि गांधी जी की प्रतिमा पर बैठे व्यक्ति की तस्वीर राजस्थान की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की है और लगभग पांच साल या इससे ज्यादा पुरानी है. राजस्थान से आ रही सांप्रदायिक तनाव की खबरों के बीच तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
Twitter and Facebook Posts of October 2017
YouTube Video of ROAD ON, uploaded in March 2020
Self Analysis
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
November 7, 2025
Salman
October 28, 2025
Salman
August 28, 2025