Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कई मीडिया संस्थानों ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि तस्वीर में दिख रही युवती पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी है, जिसे अगवा कर लिया गया है.
वायरल तस्वीर के साथ प्रकाशित ABP News की रिपोर्ट यहां देखा जा सकता है.
वायरल तस्वीर के साथ प्रकाशित OpIndia की रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.
वायरल तस्वीर के साथ प्रकाशित Live Today की रिपोर्ट को यहां यहाँ पढ़ा जा सकता है.
वायरल तस्वीर के साथ प्रकाशित Bhorer Kogoj की रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.
वायरल तस्वीर के साथ प्रकाशित Shwe Phee Myay News Agency का फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं, जहां किसी और की तस्वीर या वीडियो किसी और व्यक्ति के नाम पर शेयर किये जाते हैं. पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर एक युक्ति प्रचलन में हैं, जिसके अंतर्गत जब भी किसी बड़े मामले में किसी अपराधी या आरोपी का नाम सामने आये, वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स उस आरोपी या अपराधी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालकर इस बात की तस्दीक करने में जुट जाते हैं कि आरोपी या अपराधी किस राजनैतिक दल या विचारधारा का समर्थन करता है. ऐसे मामलों में शेयर की गई जानकारी अक्सर गलत या भ्रामक ही होती है. हमने पूर्व में ऐसे कई दावों का फैक्ट-चेक किया है, जिनमें किसी और की तस्वीर को किसी और का बताकर शेयर किया गया है.
इसी क्रम में कई मीडिया संस्थानों सहित सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि तस्वीर में दिख रही युवती, पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी है, जिसका अपहरण हुआ है.
हाल ही में अगवा हुई पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. सर्च परिणामों में हमें एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर में दिख रही युवती को पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की मशहूर टिक टॉक इन्फ्लुएंसर गुल चाहत बताया गया है.
उपरोक्त यूट्यूब में दी गई जानकारी की सहायता से, हमने कुछ कीवर्ड्स बनाते हुए गूगल सर्च किया, जहां हमें गुल चाहत का टिक टॉक अकाउंट प्राप्त हुआ, जहां से हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर में दिख रही युवती पाकिस्तान की एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गुल चाहत हैं. हालांकि हमें गुल के टिक टॉक अकाउंट पर वायरल तस्वीर से संबंधित कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
इसके बाद हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गुल चाहत के फेसबुक प्रोफाइल को ढूंढा, जहां हमें एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर मौजूद है.
इसके बाद हमें गुल चाहत के फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी प्राप्त हुआ, जिसमें गुल चाहत को पश्तो भाषा में बोलते देखा जा सकता है. बता दें कि गुल चाहत ने 16 जुलाई को एक लाइव वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके चेहरे पर चोट तथा खून देखा जा सकता है. उक्त फेसबुक वीडियो को देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर में मौजूद युवती गुल चाहत ही हैं.
इसके बाद हमें Dawn, Pink News, Times of India तथा Daily Times द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स भी प्राप्त हुई, जिनमें गुल चाहत का जिक्र करते हुए यह जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट तथा कम्युनिटी के साथ पिछले कुछ सालों में कई बर्बर घटनायें हुई हैं. पूर्व में पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर कम्युनिटी ने कई बार बयान जारी कर तथा विरोध प्रदर्शन के माध्यम से देश में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर बढ़ रहे हमलों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
इसके बाद, हमने यह जानने का प्रयास किया कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की खबर में कितनी सच्चाई है. इसके लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें BBC, CNN तथा NDTV समेत कई न्यूज़ संस्थानों द्वारा प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनसे यह बात साफ हो जाती है कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण हुआ था, हालांकि बाद में अपहरणकर्ताओं ने सिलसिला को छोड़ दिया था.
इसके बाद हमें पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल द्वारा शेयर किये गए कुछ ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर भ्रामक तस्वीरें ना शेयर करने की अपील की है, तो वहीं एक अन्य ट्वीट में नजीबुल्लाह ने अपनी अगवा बेटी के घर लौटने की जानकारी भी दी है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर में दिख रही युवती, हाल ही में अगवा होने के बाद वापस अपने घर पहुंची पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट तथा मशहूर टिक टॉक इन्फ्लुएंसर गुल चाहत हैं.
Gul Chahat’s Facebook Post & Video
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 26, 2025
Salman
June 18, 2025
Runjay Kumar
June 11, 2025