Claim
पांचवी फेल नेता और उसके पैरों की सुरक्षा के लिए स्टूल पकड़कर बैठा एक आईएएस। भारत में विकास देखिये जो स्टूल पकड़कर बैठा है वह आईएएस है और जो भाषण दे रही है वह पांचवीं फेल है। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती के बारे में इस तरह का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

Verification
सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयरचैट पर उमा भारती के बारे में वायरल होती एक खबर दिखाई दी। इस खबर के मुताबिक़ उनकी रैली के दौरान एक IAS अधिकारी तब तक उनके पैरों की सुरक्षा के लिए स्टूल थामें बैठा रहा जबतक उन्होंने भाषण दिया। खबर की प्रारंभिक पड़ताल के दौरान जो स्क्रीनशॉट प्राप्त हुआ उसे नीचे देखा जा सकता है।

वायरल हो रही खबर की पड़ताल के दौरान हमें एक फेसबुक यूजर नजर आया जिसने इस फोटो को शेयर किया था। पोस्ट को देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
बारीकी से खोजने के बाद हमें द वायर की एक खबर दिखाई दी। इस खबर के मुताबिक़ उमा भारती अपने एक चहेते अधिकारी को IAS में परिवर्तित कराना चाहती थी जिसके बाबत उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को सिफारिशी पत्र भी लिखा था। इस पत्र के सोशल मीडिया में लीक हो जाने पर काफी विवाद भी हुआ था।
एक बार ऐसा लगा कि हो सकता है कि प्रादेशिक सेवा के अधिकारी ने IAS बनने की लालच में ऐसा किया हो क्योंकि साल 2018 में उमा भारती की वायरल चिट्ठी ने संशय में डाल दिया था। खोज के अगले पड़ाव पर हमें OneIndia लेख प्राप्त हुआ जिसमें इस खबर की पुष्टि की गई थी कि उमा की रैली में एक अधिकारी ने उनके पैरों तले स्टूल थामा था।
बारीकी से अध्ययन करने पर हमें पत्रिका का एक लेख मिला जो साल 2016 का है। इस लेख में जिक्र किया गया है कि झाँसी में युवा बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर रखे माइक के ऊंचा होने के नाते एक सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें स्टूल का सहारा दिया जिससे वे अपना भाषण पूरा कर सकीं। पत्रिका के लेख को पढ़ने के बाद यह साफ़ हो गया कि स्टूल पकड़कर बैठा व्यक्ति कोई आईएएस अधिकारी नहीं है बल्कि उमा भारती के काफिले में चलने वाला एक सुरक्षा अधिकारी है।
वायरल हो रही खबर में उमा भारती को पांचवीं फेल बताया गया है लिहाजा इस बाबत पड़ताल भी जरुरी हो गई। myneta info पर जाने के बाद हमें उमा के प्रोफ़ाइल से जानकारी मिली कि उन्होंने अपनी शिक्षा चुनाव आयोग के सामने 5 वीं पास बताई है।
Tools Used
- Google image revarse
- kewords
- invid
Result- Fake