शनिवार, सितम्बर 7, 2024
शनिवार, सितम्बर 7, 2024

होमFact Checkइस दीवाली पर अशोक गहलोत ने नहीं जलाए पटाखे, एक साल पुरानी...

इस दीवाली पर अशोक गहलोत ने नहीं जलाए पटाखे, एक साल पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ हुई वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत द्वारा कुछ पटाखे जलाये जाने वाली एक तस्वीर वायरल है। दावा किया गया है कि यह तस्वीर इस दीवाली की है।

https://www.facebook.com/lkobaba/posts/1020980054994858

राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा दीवाली के मौके पर पटाखों पर लगाए गए प्रतिबन्ध के बाद सोशल मीडिया पर कई फेक दावे वायरल हुए। हमारी टीम ने ऐसे ही कई फेक दावों का फैक्ट चेक किया है। अशोक गहलौत की एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि वे खुद इस दीवाली पर पटाखे जला रहे हैं। उनकी तस्वीर के साथ अमेरिका को लेकर भी एक तंज किया जा रहा है। कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश की जनता पर प्रतिबन्ध लगा दिया लेकिन खुद पटाखे जला रहे हैं। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

https://www.facebook.com/ChapraWaleBabuSaheb/posts/1091995247887861
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=752637759015195&id=100028069335725
https://www.facebook.com/shani.verma.311/posts/2818777301732258
https://twitter.com/humlogindia/status/1328607750960553984

सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा शेयर किये गए अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

अशोक गहलौत द्वारा पटाखे जलाये जाने की वायरल तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि वहां मौजूद सभी लोगों ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया है। यह तस्वीर देखने पर पुरानी प्रतीत हुई। अशोक गहलोत की वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स किया। इस दौरान कुछ ख़बरों के लिंक मिले। लेकिन रिपोर्ट्स से तस्वीर की असलियत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली।

SS

अशोक गहलोत ने इस दीवाली पर नहीं जलाये पटाखे

पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड्स की मदद लेने पर हमें वैभव गहलौत के ट्विटर हैंडल से किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ। यह पोस्ट उन्होंने 28 नवम्बर 2019 को किया था। पोस्ट में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। ट्वीट में वैभव ने लिखा है कि, ‘दीपावली के अवसर पर सपरिवार लक्ष्मी मां की पूजा-अर्चना की।’ अब इतना तो साफ हो गया कि वायरल तस्वीर पिछले साल दीवाली की है।

वायरल तस्वीर हमें अशोक गहलोत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी प्राप्त हुई। यह तस्वीर साल 2019 की है। इन तस्वीरों का इस साल की दिवाली से की वास्ता नहीं है।

https://www.instagram.com/p/B4Jy70vgBH_/?

Conclusion

दीवाली पर अशोक गहलौत द्वारा पटाखे जलाये जाने की वायरल तस्वीर पिछली साल दीवाली के मौके की है। इस तस्वीर का इस साल की दीवाली से कोई वास्ता नहीं है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

Result- Misleading

Source

Instagram-https://www.instagram.com/p/B4Jy70vgBH_/?

Twitter- https://twitter.com/VaibhavGehlot80/status/1188714613187047424

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular